[ad_1]
भारतवासी आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर हर व्यक्ति जोश और उत्साह से भरा हुआ है। बॉलीवुड में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलग उमंग देखने को मिल रही है। बॉलीवुड सितारे अलग-अलग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। तीनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है।
ऋतिक रोशन ने दिखाया ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर जारी किया है। मोशन पोस्टर ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण तीनों ही धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। तीनों स्टार्स एयरफोर्स ऑफिसर्स की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके पीछे फाइटर प्लेन दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वंदे मातरम। आप सभी को 75वां गणतंत्र दिवस की शाम को थिएटर में मिलता हूं। फाइटर 25 जनवरी, 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है।’
देखने को मिलेगा एरियल एक्शन
बता दें कि यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है। ऐसी पहली फिल्म होगी, जिसमें दमदार एरियल एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के साथ, ‘फाइटर’ के पहले मोशन पोस्टर से पर्दा उठाते हुए अपने पंख फैला दिए हैं, जिसका शीर्षक ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें, मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर हेटर्स को दिया झटका, अब कोई नागरिकता पर नहीं उठाएगा सवाल
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के बदल गए कई नियम, नहीं पता तो झटपट जान लें
Latest Bollywood News
[ad_2]
Add Comment