[ad_1]
डॉ शुचिन बजाज।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उजाला सिग्नस हेल्थकेयर के डायरेक्टर डॉक्टर शुचिन बजाज को सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड (इंडिया) से सम्मानित किया गया। शुक्रवार को आयोजित समारोह में उनको देश में लाखों जरूरतमंदों को कम कीमत पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन, श्वाब फाउंडेशन फॉर सोशल और वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से यह अवार्ड दिया गया। भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने उन्हें यह सम्मान दिया। इस दौरान अमर उजाला से बात करते हुए डॉक्टर शुचिन बजाज ने कहा कि उनको मिला यह सम्मान देश में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं को और आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी जैसा है। इसलिए वह और उनकी पूरी प्रबंधन टीम देश के सभी इलाकों खासतौर से उन जगहों पर जहां लोगों को चिकित्सा सुविधा की बेहद जरूरत है वहां पर ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को कम कीमत पर सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी।
इस सम्मान समारोह के बाद उजाला सिग्नस हेल्थकेयर के शुचिन बजाज ने कहा कि देश में अभी भी महंगे इलाज की वजह से तकरीबन छः करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले जाते हैं। यह संख्या बहुत बड़ी है और हमें एक जिम्मेदार चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र में आने वाले बड़े हेल्थ केयर सेटअप के नाते इसके लिए जिम्मेदारी के साथ बहुत कुछ करना होगा। बजाज कहते हैं कि देश के पांच राज्यों में उजाला सिग्नस हेल्थकेयर के माध्यम से गरीब और हर जरूरतमंद का बेहतर और कम कीमत में इलाज करता है। गरीब और जरूरतमंद मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सब लोगों को मिलकर आगे आना होगा ताकि लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके और देश को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने अपने मिले सम्मान के पीछे अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों की मेहनत के साथ-साथ मरीजों के बढ़ते भरोसे की बात कही।
शुचिन बजाज कहते हैं कि इस वक्त देश के पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और दिल्ली में उजाला सिग्नेस हेल्थकेयर के 20 अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इन पांच राज्यों के 17 शहरों के अलग-अलग अस्पतालों में सिर्फ पिछले साल ही 8 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया। बजाज कहते हैं कि जल्द ही अस्पताल प्रबंधन देश के कुछ अन्य राज्यों में भी अपने अस्पतालों का विस्तार करने जा रहा है। इसमें उडीसा, मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान जैसे राज्य शामिल हैं। इन राज्यों में आने वाले दो साल के भीतर पांच बड़े अस्पताल खोले जाएंगे ताकि यहां के मरीजों को अन्य राज्यों की तरह कम कीमत में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। एक अनुमान के मुताबिक अगले पांच सालों में 50 लाख से ज्यादा मरीजों को एक साल में इलाज करने के लक्ष्य के साथ उजाला सिग्नस हेल्थकेयर आगे बढ़ रहा है।
[ad_2]
Add Comment