[ad_1]
शुक्रवार यानी 1 तारीख के साथ सितंबर का नया महीना शुरू हो गया है। यह नया महीना एक साथ कई अहम बदलावों लेकर आया है। इमसें गैस के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड नियम शामिल हैं। कुछ ऐसे बदलाव हैं, जिनका असर आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा। आइए एक नजर डालते हैं उन बदलावों पर जिनका असर आपकी दैनिक जीवन पर आज से पड़ने जा रहा है।
मर्शियल सिलेंडर आज से सस्ता हुआ
अगर आप होटल या रेस्टोरेंट चलाते हैं तो आपके लिए 1 तारीख की सुखद शुरुआत हुई है। सरकार ने 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट आज से कम कर दिए हैं। दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। दिल्ली में यह 1680 के बजाय 1522.50 रुपये में और कोलकाता में आज से 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी और अब घटकर 1482 रुपये हो गई है।
स्टॉक की लिस्टिंग तीन दिन में होगी
अगर आप आईपीओ में पैसा लगाते हैं आपके लिए अच्छी खबर है। अब आईपीओ की लिस्टिंग सिर्फ तीन दिन में होगी। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने IPO बंद होने के बाद शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग की समयसीमा तीन दिन कर दिया गया है। अभी तक यह 6 दिनों की है। सेबी के निर्देश के मुताबिक 1 सितंबर 2023 के बाद आने वाले सभी आईपीओ की लिस्टिंग के लिए यह नियम स्वैच्छिक होगी। वहीं, 1 दिसंबर 2023 से यह नियम अनिवार्य होगा।
आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने का लास्ट चांस
अगर आप फ्री में अपना आधार अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके पास इसका अंतिम मौका 14 सितंबर तक है। दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डिटेल्स और दस्तावेजों अपलोड करने की मुफ्त सेवा 14 जून से जारी है और 14 सितंबर 2023 को खत्म होगी। 14 सितंबर के बाद यह काम करने के लिए फीस चुकानी होगी।
छोटी बचत योजनाओं के साथ पैन-आधार लिंक
वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम यानी छोटी बचत योजनाओं के वर्तमान ग्राहकों के खातों को 30 सितंबर 2023 से पहले आधार और पैन से लिंक करना जरूरी कर दिया है। ऐसे में अगर आप छोटी बचत योजना में निवेश करते हैं तो 30 सितंबर से पहले डाकघर या बैंक में अपना पैन-आधार जमा करा दें। इससे वह खाते के साथ लिंक हो जाएगा। ऐसा नहीं करने पर 1 अक्टूबर 2023 को खाते को फ्रीज किए जा सकते हैं।
डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन करा लें
पूंजी बाजार नियामक ने शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए नॉमिनेशन अनिवार्य कर दिया है। सेबी की ओर से ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों के लिए नामांकन करने या नामांकन से बाहर निकलने का समय 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है। इसलिए डीमैट खातधारक इससे पहले नॉमिनेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
2000 रुपये के नोट बदलने का अंतिम मौका
अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं तो उसे बदलने का आखिरी मौका 30 सितंबर तक होगा। आरबीआई के अनुसार, आप 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर, 2023 तक ही बदल सकते हैं। उसके बाद बदलन नहीं पाएंगे। आपको बता दें कि आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने के लिए चार महीने का समय दिया था।
एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की वी केयर स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने की समयसीमा 30 सितंबर 2023 तक है। एसबीआई वीकेयर पर 7.50% दर से ब्याज मिलता है।
Latest Business News
[ad_2]
Add Comment