[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज (17 सितंबर) को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस बड़े मैच के लिए तैयार है. टीम इंडिया की नजर एशिया कप के 8वें खिताब पर कब्जा जमाने पर होगी. वही श्रीलंका 7वीं बार चैंपियन बनना चाहेगी. अगर आप भी इस मैच में ड्रीम 11 टीम बनाने की सोच रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद करेंगे.
कप्तानी के विकल्प: कप्तान के लिए भारत की ओर से शुभमन गिल लकी साबित हो सकते हैं. पिछले मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. हालांकि, भारत वह मैच हार गया था. गिल फिलहाल टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. वह एशिया कप में इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. दूसरा विकल्प श्रीलंका के कुसल मेंडिस हो सकते हैं. कुसल मेंडिस शानदार फॉर्म में हैं. पाकिस्तान को श्रीलंका की टीम मेंडिस के बदौलत ही हरा सकी. मेंडिस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ODI में इन 5 भारतीयों ने ठोके हैं सबसे ज्यादा रन, 2 एक्टिव खिलाड़ी लिस्ट में
उपकप्तानी के विकल्प: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म एशिया कप में उतार चढ़ाव वाला रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में तो वह 0 पर ही आउट हो गए थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला ज्यादातर मैचों में गरजता है. उनका औसत 46 का है. वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी (263) भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही खेली थी. इस साल श्रींलका के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था. इस हिसाब से उन्हें उपकप्तान बनाना गलत नहीं होगा. श्रीलंका के दुनिथ वेलाल्गे उपकप्तानी के लिए दूसरे विकल्प हो सकते हैं. पिछली बार भारत के खिलाफ 20 साल के दुनिथ वेलाल्गे ने 40 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
विकेटकीपर के विकल्प: केएल राहुल या कुसल मेंडिस
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या, धनंजय डि सिल्वा या रवींद्र जडेजा
बल्लेबाज: विराट कोहली, सदीरा समरविक्रमा
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मथीसा पथिराना, कुलदीप यादव या दुनिथ वेलाल्गे
फाइनल ड्रीम इलवेन: विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, कुसल मेंडिस, हार्दिक पंड्या, धनंजय डि सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे (उपकप्तान) , कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जसप्रीत बुमराह, मथीसा पथिराना.
.
Tags: Asia cup, India vs Srilanka, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 10:51 IST
[ad_2]
Add Comment