[ad_1]
मुंबई: साउथ की फिल्मों का हिंदी दर्शकों के बीच क्रेज काफी बढ़ गया है, जिसके बाद कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने साउथ का रुख किया है। लेकिन इनमें सैफ अली खान ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने टॉलीवूड में अपनी अच्छी साख बना ली है। हर बड़ी पैन इंडियन फिल्म का वो हिस्सा जरूर होते हैं। ‘आदिपुरुष’ के बाद सैफ जूनियर एन टी आर और जहान्वी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ में भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि सैफ अब बालाजी मोहन की फिल्म ‘क्लिक शंकर’ में लीड रोल निभाएंगे। बालाजी मोहन वही निर्देशक हैं, जिनकी फिल्म ‘माही’ काफी चर्चित रही थी, जिसमें अभिनेता धनुष ने लीड रोल निभाया था।
रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स इस फिल्म के लिए कई अभिनेताओं से मिले, लेकिन उन्हें लगा कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान परफेक्ट हैं। फिल्म में सैफ अली खान का किरदार एकदम अलग होगा। फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर शंकर रेबरो की है जो हाइपरथाईमेसिया से जूझ रहा है। ये एक ऐसी स्थिति है, जिसमें वह ये सुनिश्चित करने की कोशिश में लगा रहता है कि उसकी जिंदगी का हर पल उसके दिमाग में रहे। फिल्म की कहानी में रहस्य, हास्य और भावनाओं का सही मिश्रण देखने को मिलेगा। यह सैफ द्वारा निभाए गए पिछले सभी किरदारों से अलग है। वह आगामी मई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
[ad_2]
Recent Comments