[ad_1]
Sports Top 10 News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी और चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज से एक स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी को सीरीज के पहले मैच के दौरान चोट लगी थी। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालें।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 79 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 254 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की तरह से कोई भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
ऑस्ट्रेलिया ने बदला अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का इतिहास
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल दो फाइनल मुकाबले हुए थे, जिसमें दोनों बार भारतीय टीम ने बाजी मारी थी। तब भारतीय टीम ने साल 2012 में 6 विकेट से और साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास बदल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराया।
भारतीय कप्तान उदय सहारन का बड़ा कीर्तिमान
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कमान उदय सहारन के हाथों में थी। उदय सहारन बतौर बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में काफी सफल रहे। उन्होंने 7 मैचों में 56.71 की शानदार औसत के साथ 397 रन बनाए। इस दौरान उदय सहारन ने एक शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं और वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप स्कोरर रहे। खास बात ये है कि वह भारत के पहले कप्तान है जो इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे बने हैं।
क्वेना मफाका बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को दिया गया जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। आईसीसी की तरफ से 9 खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें टीम इंडिया से सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी शामिल थे और इसमें एक नाम कप्तान उदय सहारण का भी था, जो इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हालांकि अंत में मफाका ये अवॉर्ड जीतने में सफल रहे। मफाका ने अपनी गेंदबाजी के दम पर 6 मैचों में 9.71 के औसत से कुल 21 विकेट हासिल किए, जिसके 3 बार वह 5 विकेट हॉल लेने में भी कामयाब रहे।
टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बीच इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार गेंदबाज जैक लीच इस सीरीज के बाहर हो गए हैं। इंजरी के कारण उन्हें सीरीज के बचे हुए मुकाबलों से बाहर होना पड़ा है। बता दें उन्हें पहले मैच के दौरान चोट ली थी। जैक लीच दूसरा मुकाबला भी इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे।
राजकोट में रोहित शर्मा का पहला टेस्ट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 56 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। लेकिन राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में रोहित शर्मा का पहला टेस्ट मैच होगा। हालांकि वह इस मैदान पर भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं।
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में ली अजेय बढ़त
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को 155 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अफगान टीम को इस मैच में 309 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह 153 रन बनाकर सिमट गए।
ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा 5वां टी20I शतक
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में धमाकेदार शतक बनाकर रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैक्सवेल ने 50 गेंदों में शतक बनाकर अपना 5वां टी20 शतक पूरा किया। इसी के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा के बराबरी पर आ गए हैं। रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल दोनों के नाम अब कुल पांच-पांच शतक हो गए हैं।
भारत हॉकी टीम ने नीदरलैंड को हराया
अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार खेल के दम पर भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को एफआईएच प्रो लीग में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। श्रीजेश ने शूटआउट में तीन बचाव किए और इस तरह से भारत को दो बोनस अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। नीदरलैंड को इस मुकाबले से एक अंक मिला। दोनों टीम निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी पर थी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया।
पीकेएल के सेमीफाइनल में पुणेरी पलटन
पुणेरी पलटन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तमिल थलाइवाज को 56-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुणे की टीम ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और किसी भी समय तमिल थलाइवाज को वापसी करने का मौका नहीं दिया। उसने खेल के तीसरे मिनट में ही छह अंक की बढ़त हासिल कर ली थी। पुणेरी पलटन ने इसके बाद जल्द ही पहला ऑल आउट किया जिससे उसकी बढ़त 12-2 हो गई। उसने दूसरे हाफ में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और एक और ऑल आउट करके अपनी बड़ी जीत सुनिश्चित की।
Latest Cricket News
[ad_2]
Recent Comments