[ad_1]
मुंबई: पिछले दिनों शमिता शेट्टी और टीवी एक्टर आमिर अली के रोमांस की काफी खबरें सामने आ रही थी। दोनों को कई जगह एक साथ स्पॉट किया गया था। शमिता शेट्टी की चुप्पी से लोगों को ऐसा लगने लगा था कि दोनों अपने रिश्तों को लेकर काफी संजीदा हैं। लेकिन इस मामले पर शमिता शेट्टी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
I’m baffled by society and it’s convenient prudish mindset all across. Why is every action and every person subjected to scrutiny or snap judgement with no reality check? There are possibilities beyond the narrow-minded assumptions of the NETIZENS,
— Shamita Shetty 🦋 (@ShamitaShetty) January 30, 2023
शमिता शेट्टी के मुताबिक, ‘आमिर मेरे अच्छे दोस्त हैं। हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। लेकिन इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ नहीं है।’ आमिर अली ने भी इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि, ‘मैं सिंगल हूं इसका मतलब यह नहीं कि आप मुझे सभी से जोड़ देंगे। मुझे याद है कि मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर के लिए गया था और उसी रेस्टोरेंट में इंडियन टीम किसी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी। उस दौरान मेरी एक फीमेल फ्रेंड आई या वह जा रही थी और मैं बस उसे छोड़ने गया होगा।’
बता दें कि 44 साल की हो चुकी शमिता शेट्टी अभी भी कुंवारी है। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन के दौरान उनका नाम राकेश बापट से भी जुड़ा था, लेकिन जल्द ही उनका अलगाव हो गया। इधर आमिर अली का उनकी पत्नी संजीदा शेख से तलाक हो चुका है। ऐसे में अगर दो तन्हा दिल मिलते हैं तो कोई ना कोई कहानी जरूर बनेगी।
[ad_2]
Add Comment