[ad_1]
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चार साल से ऊपर हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उनके बारे में रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत सिंह को डायरेक्ट कर चुके अभिषेक कपूर ने अब सुशांत को लेकर एक नया खुलासा किया है। अभिषेक कपूर के मुताबिक,’सुशांत काफी परेशान रहते थे। वो अलग-थलग रहते थे और अपने आपको काफी असहाय मानते थे।’
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान अभिषेक कपूर ने फिल्म ‘काई पो चे’ की शूटिंग का किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब हमने सुशांत सिंह राजपूत का ऑडिशन लिया था, तो उनका वजन बहुत ज्यादा था। मैंने उन्हें एक अमेरिकी एक्टर की फोटो दिखाई और कहा कि तुम्हें ऐसा दिखना है क्योंकि तुम फिल्म में एक क्रिकेटर हो।’
अभिषेक कपूर ने आगे बताया कहा, ‘सुशांत ने ज्यादा कुछ नहीं कहा। वह ज्यादा बात नहीं करते थे, लेकिन उन्होंने 3 महीने तक बहुत मेहनत की और खुद को फिट कर लिया था। वह क्रिकेट प्रैक्टिस और जिम ट्रेनिंग के लिए सुबह 6 बजे पहुंच जाते थे। फिर वह वैसा ही दिखने लगा जैसा मैं उसे फिल्म के लिए चाहता था।’
अभिषेक कपूर ने बताया कि, ‘केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उन्हें ऐसा लग रहा था कि सुशांत काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वह शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल भी फिट नहीं थे। वह अलग-थलग और असहाय महसूस कर रहे थे। बता दें कि 2018 में रिलीज हुई अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘केदारनाथ’ में मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) को हिंदू लड़की मंदाकिनी (सारा अली खान) से प्यार हो जाता है। यह फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई भीषण बाढ़ पर आधारित थी।
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।
[ad_2]
Recent Comments