[ad_1]
मुंबई : ओम राउत (Om Raut) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की बॉक्स ऑफिस पर कमाई दिनों दिन घटती ही जा रही है। फिल्म के डायलॉग्स में बदलाव करने के बावजूद फिल्म दर्शकों को थिएटरों में खींचने में नाकामयाब हो रही है। फिल्म मेकर्स ने फिल्म के टिकट पर स्पेशल ऑफर भी जारी किया है। जिसका फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टिकट के दाम 22 जून और 23 जून के लिए केवल 150 रुपये रखे गए हैं। हालांकि, यह ऑफर तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में मान्य नहीं है। फिल्म के सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ गया है। जो मेकर्स को नाखुश करने वाला है। 500 करोड़ के बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल होती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें
यहां देखें सात दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट
- पहले दिन – 86.75 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन – 65.25 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन – 69.1 करोड़ रुपये
- चौथे दिन – 16 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन – 10.7 करोड़ रुपये
- छठवें दिन – 7.25 करोड़ रुपये
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन 5.50 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कमाई की। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 260.55 करोड़ रुपये जुटा ली है। बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे अपनी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
[ad_2]
Add Comment