[ad_1]
मुंबई: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ का जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोला। फिल्म की ओपनिंग तो काफी शानदार हुई। रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन ‘टाइगर 3’ ने 44 करोड़ की कमाई ओवरऑल भारत में की है, जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 50 करोड़ पार हो गया है।
खबरों के मुताबिक सिनेमाघरों में सुबह से ही ‘टाइगर 3’ के शोज शुरू हो गए थे। पहले दिन फिल्म ने 40 करोड़ की ओपनिंग की, जो बढ़ते-बढ़ते 42 करोड़ पहुंच गई और अंततः 44 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। फिल्म की बंपर ओपनिंग हुई थी, जिसे देखते हुए पहले से ही कहा जा रहा कि टाइगर ये आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा। फिल्म की असली परीक्षा तो दूसरे दिन होनी है। आंकड़ों की मानें तो ये फिल्म दूसरे दिन 25 से 30 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू सकती है।
The wait is finally over… #Tiger3 IN CINEMAS NOW! 💯💯💯
Book your tickets – https://t.co/K36Si5lgmp | https://t.co/RfOSuJumYF
Catch #Tiger3 at your nearest big screen in Hindi, Tamil & Telugu.#YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/lBIinrbYry— Yash Raj Films (@yrf) November 12, 2023
सलमान खान-कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की ये फिल्म इंडिया में रिलीज होने के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी रिलीज हुई थी। ट्विटर अकाउंट पर कॉमस्कोर की एक रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की फिल्म दुनियाभर में चौथे नंबर है, जो हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती हुई सबसे अच्छी कमाई कर रही है। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले ही वीकेंड पर 11,500, 000 डॉलर कमा लिए हैं। बता दें कि, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ यशराज स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं और टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।
[ad_2]
Add Comment