[ad_1]
मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इस साल की एक ऐसी फिल्म है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर और गाना भी रिलीज किया गया था। जिसके बाद इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म को लेकर ताजा खबर ये है कि ‘जवान’ के कुछ क्लिप ‘चोरी’ और ऑनलाइन लीक हो गए हैं, जिसके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
FIR में शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने आरोप लगाया है कि, ‘कॉपीराइट का उल्लंघन करते हुए ‘जवान’ क्लिप ऑनलाइन शेयर की गई हैं। कथित तौर पर, वीडियो लीक करने वाले पांच ट्विटर हैंडल की पहचान की गई है और उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजे गए हैं। हालांकि केवल एक ट्विटर अकाउंट ने नोटिस को स्वीकार किया है।
यह भी पढ़ें
वैसे ये पहली बार नहीं है कि ‘जवान’ की क्लिप ऑनलाइन लीक हुई हैं। पत्नी गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अदालत में मुकदमा दायर किया था। हालांकि अदालत के बाद इस फुटेज को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया गया था। बता दें कि ‘जवान’ में नयनतारा और शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, विजय सेतुपति, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान का कुछ अलग लुक देखने को मिलेगा। फिल्म में शाहरुख ने फिल्म में बाल्ड लुक भी लिया है। वहीं फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म आगामी 7 सितंबर को रिलीज हो रही है।
[ad_2]
Add Comment