[ad_1]
विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार हैं। ‘छपाक’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘लव हॉस्टल’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। वहीं अब वह जल्द ही फिल्म ’12वीं फेल’ में नजर आने वाले हैं। इन दिनों वह इस फिल्म का जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म ’12वीं फेल’ को लेकर इंडिया टीवी से खास बातचीत की साथ ही उन्होंने पहली बार पिता बनने के बारे में भी खुलकर बात की है।
पिता बनने को लेकर विक्रांत मैसी ने की बात
इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान जब अभिनेता से ये पूछा गया कि क्या उनके मन में अपने आने वाले बच्चें के स्वागत को लेकर कोई झिझक या कोई आशंका है? जिसका जबाव देते हुए अभिनेता ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। कोई झिझक नहीं, कोई आशंका नहीं, कोई घबराहट भी नहीं। मेरा मतलब है, यह प्रकृति का नियम है और यह अपना रास्ता खुद अपनाएगा। आप कुछ नहीं कर सकते हैं ।’
फिल्म को लेकर विक्रांत मैसी ने किए कई खुलासे
विक्रांत मैसी ने विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करने के बारे में भी खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने (स्टार कास्ट ने) फिल्म की तैयारी के दौरान 12वीं फेल की पढ़ाई की थी, तो अभिनेता ने कहा, ‘बेशक। यह पहली चीज थी जो हमें करने के लिए कहा गया था। यह विधु विनोद चोपड़ा हैं।’ इसके आगे जब विक्रांत मैसी से ये पूछा गया कि क्या फिल्म किताब में लिखी कहानी से मिलती-जुलती है? इसपर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है, यह किताब को आगे ले गई है। मैं यह गर्व से कह सकता हूं। एक आम धारणा है कि किताबों पर आधारित फिल्में उन किताबों जितनी अच्छी नहीं होती हैं। हालांकि, मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि हमने फिल्म को आगे बढ़ाया है।’
इस दिन रिलीज होगी ’12वीं फेल’
बता दें कि फिल्म ’12वीं फेल’ उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित एक सच्ची कहानी है जो यूपीएससी के एंट्री एग्जाम देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक एग्जाम से आगे निकल जाता है और लोगों को असफलता की स्थिति में हिम्मत न हारने और फिर से शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करता है। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Shilpa Shetty की 3 साल की बेटी समीशा ने किया मंत्र का जाप, देखिए वीडियो
बिशन सिंह बेदी का हुआ अंतिम संस्कार, शर्मिला टैगोर समेत इन सेलेब्स ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
शादी के दो साल बाद ही टूटा टीवी के इस कपल का रिश्ता, एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Latest Bollywood News
[ad_2]
Add Comment