[ad_1]
‘बिग बॉस 17’ के घर में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री करने के बाद से ही मुनव्वर फारुकी फैंन के फेवरेट बने हुए हैं। शो में हर दिन मुनव्वर की लाइफ का नया चैप्टर खुलता है। मन्नारा संग मुनव्वर की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ ही रही थी कि शो में मेकर्स एक नया ट्विस्ट ले आए। शो में मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री हुई है। आयशा खान ने शो में आते ही उथल-पुथल मचा दी है। इसका प्रोमो भी सामने आया है। आयशा खान ने मुनव्वर पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद उनके हवा निकल गई। वो किसी भी आरोप पर खुद तो साबित नहीं कर पाए और फूट-फूटकर रोते नजर आए।
खूब रोए मुनव्वर
आयशा खान द्वारा मुनव्वर फारुकी पर ‘झूठ बोलने और टू टाइमिंग’ करने का आरोप लगाने के बाद, स्टैंड अप स्टार को घर वालों के सामने रोते हुए देखा गया। चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में मुनव्वर को समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के सामने रोते हुए दिखाया गया है। उन्हें यह कहते हुए सुना गया, ‘हां मैंने खो दिया उसको। तुम लोगों ने मुझे 9 हफ्ते देखा न। मैं फेक नहीं हूं, लेकिन क्या करूं मैं, अगर मैंने दिल तोड़ दिया किसी एक का भी… अगर वे दरवाजा खोलेंगे तो मैं बाहर चला जाऊंगा।’
आयशा का दावा
घरवाले मुनव्वर को शांत कराते दिखे। ये लाइन्स कहने के बाद वह रोते नजर आए। आयशा ने शो में एंट्री करने से पहले आईएएनएस से कहा, ‘उन्होंने झूठ बोला था। टू-टाइमिंग एक छोटा सा शब्द है। मुझे नहीं पता कि उसने कितनी ‘टाइमिंग’ की है।’ मेरे पास यही जानकारी है। वह मुझे पता है। वह बहुत सारी लड़कियों से बात करता था… एक से कह रहे हो ‘आई लव यू’ और दूसरे से कह रहे हो ‘तुम शादी करने लायक हो’, तुम यह भी कह रहे हो कि ‘मुझे छोड़कर किसी और के पास मत जाओ।’
यहां देखें वीडियो
आयशा खान ने लगाए ये आरोप
अब फैंस का कहना है कि नाजिला और मुनव्वर का ब्रेकअप हो गया है और उसकी वजह इंफ्लुएंसर आयशा खान के आरोप हैं। हाल में ही आयशा खान ने बताया, ‘बिग बॉस में इस वक्त एक कंटेस्टेंट है, जिसने एक म्यूजिक वीडियो के लिए मुझे मैसेज किया था। मैं उसे जानती थी इस लिए मैंने उसे इस काम के लिए हां कह दिया। ये म्यूजिक वीडियो तो नहीं बन पाया, लेकिन उस शख्स ने मुझसे कहा कि वो मुझे प्यार करने लगा है। मैं भी उसके प्यार में पड़ गई। इसके बाद हम रिलेशन में आ गए। मुझे पता था कि वो किसी और के साथ रिलेशन में था, लेकिन उसने दावा किया कि अब उसका ब्रेकअप हो गया है।’
आयशा ने की गर्लफ्रेंड से भी बात
आयशा इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, ‘वो जब बिग बॉस में जा रहा था मैंने उसकी गर्लफ्रेंड के सोशल मीडियो हैंडल पर उसकी तस्वीर देखी, जिसके बाद साफ हुआ कि वो मेरे साथ ही उसे डेट कर रहा था।’ इस बात के सामने आने के बाद आयशा ने उस शख्स की गर्लफ्रेंड से भी बात की और उसने बताया कि मुनव्वर ने उससे कई वादे किए हैं और कहा है कि वो शो से बाहर आते ही उससे शादी करेगा। इसके अलावा आयशा ने कहा कि वो शख्स शो में जैसा दिख रहा है वैसे बिल्कुल भी नहीं है। वो पूरी तरह से फेक और झूठा है। इस बातचीत के वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि अचानक नाजिला ने मुनव्वर को सपोर्ट करना क्यों छोड़ दिया।
IANS Input
ये भी पढ़ें: अबराम को सगे भाई की तरह प्यार करती हैं आराध्या बच्चन, वीडियो देख याद आएंगे ‘जोश’ के शाहरुख-ऐश्वर्या
सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर नाचीं रणदीप हुड्डा की मणीपुरी पत्नी, एक्टर संग कुर्ताफाड़ डांस हुआ वायरल
[ad_2]
Add Comment