[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस और मशहूर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) ने अपने प्रशंसकों के साथ एक बड़ी अच्छी खबर शेयर की है। एक्ट्रेस ने लंबे समय तक अपने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल (Vrishank Khanal) को डेट करने के बाद अब उनसे सगाई कर ली हैं। प्राजक्ता कोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर वृषांक खनाल के साथ तस्वीर शेयर की हैं। तस्वीर में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। फोटो में प्राजक्ता को अपना इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए भी देखा जा सकता है।
प्राजक्ता कोली ने अपने मंगेतर वृषांक खनाल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वृषांक खनाल अब मेरे एक्स बॉयफ्रेंड हैं।” प्राजक्ता के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स के बधाईयों का तांता लगा हुआ है। अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, भूमि पेडनेकर, अरमान मलिक, नेहा कक्कड़ समेत कई स्टार्स ने कपल को बधाईयां दी है।
यह भी पढ़ें
एक्टर अनिल कपूर ने बधाई देते हुए लिखा, “शुभकामनाएं, हमेशा जुग जुग जियो।” वरुण धवन ने प्राजक्ता और वृषांक को बधाई देते हुए दो रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है। वहीं मनीष पॉल ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “वृषांक खनाल अब उसका पासपोर्ट उसे लौटा दो।”
बता दें कि प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के रूप में की थी। जिसके बाद उन्होंने रोमांटिक ड्रामा सीरीज ‘मिसमैच्ड’ में अपनी भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की। प्राजक्ता आखिरी बार जून 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में दिखाई दी थीं। प्राजक्ता अपना यूट्यूब चैनल ‘मोस्टली सेन’ भी चलाती हैं।
[ad_2]
Add Comment