[ad_1]
हाइलाइट्स
स्वस्थ रहने और प्रेग्नेंसी की चुनौतियों से निपटने के लिए सुबह ‘पैदल चलना’ अधिक फायदेमंद होता है.
वॉकिंग, एक्सरसाइज का कम प्रभाव वाला रूप है, जो मां-बच्चे दोनों के लिए लाभदायक हो सकता है.
Benefits of Morning Walk During Pregnancy: प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए सपने साकार होने जैसा एहसास होता है. इसलिए इस दाैरान सबसे अधिक खुद का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि यही वो समय होता है जब शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह से बदलाव होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, स्वस्थ रहने और प्रेग्नेंसी की चुनौतियों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका सुबह के समय ‘पैदल चलना’ है. बता दें कि, वॉकिंग, एक्सरसाइज का एक कम प्रभाव वाला रूप है जो मां और बच्चे दोनों के लिए कई लाभदायक हो सकता है. आइए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल दिल्ली की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. ज्योत्सना देवी से जानते हैं गर्भावस्था के दौरान सुबह पैदल चलने के लाभ.
प्रेग्नेंसी में सुबह पैदल चलने के चमत्कारी लाभ
वजन नियंत्रित करे: प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ना सामान्य सी बात है, क्योंकि जैसे-जैसे बच्चा बढ़ता है शरीर प्रसव के लिए तैयार होता जाता है. दरअसल, अधिक वजन बढ़ने से जेस्टेशनल डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है. इसीलिए गर्भावस्था के दौरान बढ़ते वजन को नियंत्रित करने के लिए पैदल चलना एक सुरक्षित तरीका है. बता दें कि, यह जोड़ों पर अधिक दबाव डाले बिना कैलोरी बर्न और शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार हो सकता है.
हार्ट को रखे हेल्दी: प्रेग्नेंसी हृदय प्रणाली पर अधिक दबाव डालती है, क्योंकि हार्ट विकसित हो रहे भ्रूण को रक्त पंप करने के लिए अधिक मेहनत करता है. इसलिए गर्भावस्था के दौरान हृदय संबंधी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए पैदल चलना एक बेहतर ऑप्शन है. ऐसा नियमित करने से यह हार्ट को मजबूत बनाने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने में मदद कर सकता है, जिससे प्रीक्लेम्पसिया जैसी समस्याओं का जोखिम कम होता है.
तनाव दूर करे: प्रेग्नेंसी का समय हर महिला के लिए एक तनावपूर्ण और भावनात्मक समय होता है. इस तनाव को दूर के लिए नियमित सुबह टहलने की आदत डालें. क्योंकि चिंता को कम करने का यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है. बता दें कि पैदल चलने से एंडोर्फिन रिलीज होता है, जिसे ‘फील-गुड’ हार्मोन भी कहा जाता है. ये हार्मोन मूड में सुधार कर तनाव को कम करने का काम करता है.
ये भी पढ़ें: बड़े काम का है ये दुर्लभ फल, सिर्फ 3 माह ही मिलता है बाजार में, सेहत के लिए खजाना, 5 बीमारियों में कारगर
नींद की गुणवत्ता सुधारे: अक्सर प्रेग्नेंसी में ठीक से नींद न आना सामान्य सी बात है. इसकी एक वजह गर्भ में पल रहे बच्चा का मूवमेंट करना भी हो सकती है. लेकिन यदि आप सुबह के समय नियमित पैदल चलेंगे तो नींद की गुणवत्ता में सुधार तो होगा ही, साथ ही शरीर भी प्रेग्नेंसी के लिए तैयार होगा. बता दें कि, नियमित व्यायाम शरीर की सर्कैडियन रिदम को रेगुलेट करने में मदद कर सकता है, जिससे नींद की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है.
ये भी पढ़ें: रात में सोने से पहले खाएं ये चमत्कारी ड्राई फ्रूट्स, हड्डियां हो जाएंगी फौलादी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
प्रसव में होगी आसानी: गर्भावस्था के दौरान पैदल चलना शरीर को प्रसव के लिए तैयार करने में भी मददगार हो सकता है. यह पैल्विक मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद कर सकता है, जिससे प्रसव के दौरान पुश करना आसान हो सकता है. बता दें कि, सुबह चलने से स्टैमिना में भी सुधार हो सकता है, जिससे मां के लिए प्रसव की शारीरिक जरूरतों का सामना करना आसान हो जाता है.
.
Tags: Health tips, Lifestyle, Pregnant woman
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 13:51 IST
[ad_2]
Add Comment