[ad_1]
05
आई 7 चौधरी आई अस्पताल दिल्ली का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिेकॉर्ड्स में दर्ज है. इस अस्पताल ने एक दिन में 250 लेसिक मरीजों की कॉन्टोरा विजन सर्जरी की है यानि कि ये सभी लोग लेंस के माध्यम से बिना चश्मे के देख सकते हैं. दिल्ली के टॉप सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल में शुमार यह प्राइवेट अस्पताल है. सिर्फ दिल्ली में ही इस अस्पताल की 6 शाखाएं हैं. ये साउथ दिल्ली में लाजपत नगर, पश्चिमी दिल्ली में जनकपुरी, साउथ दिल्ली के लाजपत नगर में आई 7 किड्स, सेंट्रल दिल्ली दरियागंज, ईस्ट दिल्ली दरियागंज, साउथ दिल्ली शाहीन बाग में स्थित है. यहां ब्लेड रहित कैटरेक्ट की सर्जरी के अलावा कॉन्टोरा विजन, ग्लूकोमा, कार्निया, ऑक्यूलोप्लास्टी आदि का इलाज किया जाता है. हालांकि यहां इलाज के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है.
[ad_2]
Add Comment