[ad_1]
अरशद खान/ देहरादून:हर्बल चाय आज कल स्वास्थ्य की दुनिया में बहुत लोकप्रिय हो गई है. ‘चाय’ नाम होने के बावजूद, यह चाय के पौधे से नहीं बनती है. इसे अलग-अलग हर्ब्स और मसालों को मिलाकर बनाया जाता है. हर्बल चाय सिर्फ पीने में अच्छी नहीं होती है, बल्कि इसे पीने के कई फायदे हैं और सदियों से पारंपरिक चिकित्सा में इसका उपयोग किया जा रहा है. ऐसा ही एक स्टार्टअप शुरू किया है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हेमंत सिंह बिष्ट ने. उन्होंने इसे वेदावी हर्बल टी नाम दिया है, जिसमें उनके पास 105 से अधिक प्रकार की ऐसी हर्बल टी हैं, जो आपको अलग-अलग हेल्थ बेनिफिट पहुंचाती हैं. उन्होंने एक पहल की है ताकि लोग हानिकारक चाय को छोड़कर सेहतमंद चाय का सेवन कर सकें.
Local 18 से बातचीत में वेदावी हर्बल-टी के ओनर हेमंत सिंह बिष्ट कहते हैं कि वह काफी लंबे समय से चाय पर रिसर्च कर रहे थे. उन्होंने 2 साल हर्बल-टी के अपने इस प्रोजेक्ट पर रिसर्च की तब जाकर मार्केट में अपना प्रोडक्ट लॉन्च किया है. उन्होंने 105 प्रकार की हर्बल-टी बनाई हैं, जो इलनेस से लेकर वैलनेस तक का काम करते हैं. यह ख्याल उन्हें रोजाना सुबह की चाय को देखकर आया. डॉक्टर अक्सर ज्यादा चाय पीने को मना करते हैं, इसलिए उन्हें ऐसी चाय बनाने का आइडिया आया, जो डॉक्टर की सलाह में भी बेहतर हो और आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हो. ये चाय वह 25 से ज्यादा प्रकार की अलग-अलग जड़ी बूटियां और होम रेमेडी में इस्तेमाल होने वाले मसाले के मिश्रण से बनाते हैं.
वेदावी हर्बल चाय से यह मिलेंगे लाभ
वेदावी हर्बल चाय आप अपनी आवश्यकता अनुसार ले सकते हैं. हार्ट केयर, डायबीटिक केयर, फर्टिलिटी बूस्टर, डाइजेशन, एंटी ऐजिंग, डिटोक्स, रिफ्रेशमेंट के साथ आप ऐसे 105 प्रकार के स्वास्थ्य लाभ के लिए अलग-अलग हर्बल चाय ले सकते हैं. यहां ₹50 से हर्बल टी शुरू होती है और आप ₹550 तक की चाय यहां से खरीद सकते हैं. इनका पूरा पता है- 96, गोविंद नगर, रेसकोर्स, देहरादून. यहां तक आप देहरादून रेलवे स्टेशन और धर्मपुर चौक से ई-रिक्शा के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 16:39 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Recent Comments