[ad_1]
21 वर्ष के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की कोशिश आखिरकार रंग लाई. लंबे समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल-2013 में शानदार प्रदर्शन का इनाम बाएं हाथ के इस बैटर को भारतीय टेस्ट टीम में स्थान के रूप में मिला है.वेस्टइंडीज के दौरे में भारतीय टीम (Team India’s West Indies Tour)को दो टेस्ट खेलने हैं. वैसे,फैंस को उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज का दौरा करने वाले वनडे टीम में भी यशस्वी को स्थान मिलेगा लेकिन उनकी यह इच्छा फिलहाल पूरी नहीं हुई है. बहरहाल, यशस्वी रेड बॉल क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘जिस भी फॉर्मेट में मैं खेलता हूं, मेरा प्रयास यही होता है कि सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बनाऊं.
01
यशस्वी ने इंडियन एक्सप्रेस आइडिया एक्सचेंज में क्रिकेट से जुड़े मसलों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब भी मैं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की फ्लड लाइट देखता था तो उममीद किया करता था कि एक दिन मैं भी वहां खेलूंगा. उन्होंने कहा, ‘यह विचार हमेशा मेरे मन में रहा. वास्तव में जब मैं वहां खेला और सेंचुरी बनाई, वे बचपन की वे यादें ताजा हो गईं. यह मुझे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं.मैंने इतना आगे नहीं सोचा था कि मैं वानखेड़े में खेलूंगा या नहीं. मैं बस काम करता रहा, यह जानते हुए कि एक दिन मैं वहां पहुंचूंगा.’ (Yashasvi Jaiswal Instagram)
02
यशस्वी ने कहा, रेड बॉल क्रिकेट खेलना मुझे पसंद है. मैं इसका पूरा मजा लेता हूं.मुंबई के क्रिकेट की यह विरासत रही है कि स्कूल क्रिकेट हो या क्लब क्रिकेट, मैच तीन, चार या पांच दिन तक चलते हैं. इन मैचों में खिलाड़ी खूब रन बनाते हैं. जब मैंने स्कूल क्रिकेट खेला तो मैं यही सोचता कि जब सेट हो जाऊंगा तो बड़ा स्कोर करूंगा क्योंकि यह मुझे मुंबई क्रिकेट में शामिल करेगा. मैं अपने आप से हमेशा यही कहता हूं कि जब मैं सेट हूं तो सुनिश्वित करूं कि बड़ा स्कोर बनाऊं और टीम के लिए जिम्मेदारी निभाऊं.’ (Yashasvi jaiswal instagram)
03
हॉलीवुड एक्ट्रेस कैट विंसलेट (Kate Winslet) की एक्टिंग यशस्वी को बेहद पसंद है. टाइटेनिक फिल्म के फेमस सांग के बारे में बाएं हाथ के इस बैटर ने कहा, ‘इस सांग में लाइन है, ‘एवरी नाइट इन माई ड्रीम्स…जब मैं किसी चीज को हासिल करना चाहता हूं तो इन्हीं लाइन के बारे में सोचता हूं.'(Instagram)
04
यशस्वी ने बताया कि बॉलीवुड में फिल्म ‘इकबाल’ का गीत ‘आशाएं..’ मुझे बेहद पसंद है. उन्होंने कहा, ‘जब मैं बच्चा था तो अकसर इकबाल फिल्म देखता था. मेरे लिए यह प्रेरणादायी फिल्म है .यह मूवी संदेश देते हैं कि अगर आपको अपनी क्षमताओं पर यकीन है तो फिर असंभव कुछ भी नहीं है.’ IPL
05
यशस्वी ने कहा, ‘ अतीत ने मुझे नाकामियों और मुश्किलों का सामना करने का साहस दिया है. बता दें, मुंबई में यशस्वी ने अपने शुरुआती दिन टेंट में संघर्ष करते हुए गुजारे थे. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी इस यात्रा को लेकर शर्म महसूस नहीं करता बल्कि कुझे लगता है कि कोई मेरे इन शब्दों से प्रेरित होगा और मेरे शब्द उसके लिए बहुत कुछ मायने रख सकते हैं.’-AP
06
उन्होंने कहा, ‘उच्च स्तर का क्रिकेट खेलना और फिर इसके प्रभाव में आकर बहक जाना आसान बात है. ऐसा किसी भी स्तर पर हो सकता है. आप अंडर-16 और अंडर-19 के स्तर पर भी खेलते हुए यह सोच सकते हैं कि हासिल करने के लिए अब कुछ नहीं बचा. यह व्यक्ति-दर-व्यक्ति अलग-अलग होता है.मैंने ऐसा कभी महसूस नहीं किया. मैं जानता हूं कि मैंने कड़ी मेहनत की है और हर रन जो मैं बना रहा हूं, वह इस कड़ी मेहनत का परिणाम है. मैं नहीं चाहता हूं कि यह बेकार जाए. मैं अभी भी कड़ी मेहनत कर रहा हूं.’ (Yashasvi Jaiswal Instagram)
[ad_2]
Add Comment