[ad_1]
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ट्रॉफी की रेस से हुआ बाहर.
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से दी थी मात.
नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत में जहां पाकिस्तान को सबसे घातक बताया जा रहा था. वहीं, अब बाबर आजम की टीम ट्रॉफी की रेस से बाहर हो चुकी है. महज 13 दिन में पाकिस्तान की काया ही पलट गई, जिस पेस अटैक के चर्चे थे वही श्रीलंका के खिलाफ नाजुक नजर आया. एशिया कप से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम की कप्तानी के कई आलोचक थे. अब इस लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर भी शामिल हो चुके हैं.
पाकिस्तान ने जैसे-तैसे बल्लेबाजी में 252 रन का लड़ाकू स्कोर खड़ा किया था. लेकिन गेंदबाजी इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब नहीं हो सकी. कहीं न कहीं पाकिस्तान को हारिस रऊफ और नसीम शाह की गैरमौजूदगी का भी भुगतान करना पड़ा. वहीं, कई जगह बाबर के फैसलों ने बची हुई कसर निकाल दी. गौतम गंभीर ने बाबर आजम की कप्तानी की चुन-चुनकर गलतियां बता दी हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मेरे लिए कप्तानी भी बेहद सामान्य है. जमां खान के ओवर में मिड ऑफ के ऊपर से एक चौका लगा और शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में मिड ऑफ के ऊपर से एक और चौका लगा. दोनों गेंदें धीमी थीं, यदि आप धीमी गेंद फेंकना चाहते हैं तो मिड-ऑफ फील्डर को लॉन्ग-ऑफ पर रखें और थर्ड मैन को ऊपर लाएं. यह बेहद सरल कप्तानी है. कल्पना कीजिए कि अगर आखिरी ओवर में आपके पास 13 रन बचे होते तो श्रीलंका के लिए मुश्किल हो जाती.’
बाबर को कप्तानी थोड़ी बेहतर करनी होगी- गौतम गंभीर
उन्होंने बाबर की कप्तानी को लेकर कहा, ‘पाकिस्तान यह मैच केवल विकेट लेकर ही जीत सकता था. यदि श्रीलंका ने अंत तक बल्लेबाजी की होती तो वे वास्तव में इससे पहले ही जीत हासिल कर सकते थे. मुझे लगता है कि बाबर आजम को अपनी कप्तानी में थोड़ा बेहतर होना होगा क्योंकि वनडे क्रिकेट टी20 क्रिकेट जैसा नहीं है.’
IND vs BAN: रवींद्र जडेजा की बादशाहत जारी, विकेट लेते ही रचा इतिहास, बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे इंडियन
उन्होंने आगे कहा, ‘आप खेल को एक स्तर पर बहने दे रहे थे. आप अपने छठे गेंदबाज का कोटा पूरा करना चाहते थे. यह उस तरह से काम नहीं करता. जब कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के बीच साझेदारी विकसित हो रही थी तो आपको अपने प्रमुख बॉलर्स को लाना चाहिए था और विकेट लेने की कोशिश करनी चाहिए थी.’
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, Gautam gambhir
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 20:07 IST
[ad_2]
Add Comment