[ad_1]
हाइलाइट्स
जसकरण भी वनडे में एक ओवर में लगा चुके छह छक्के
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में किया था ऐसा
युवराज के शहर में पैदा हुए, अमेरिका के लिए खेलते हैं
नई दिल्ली. क्रिकेट के खेल में एक ओवर में छह छक्के लगाना बेहद दुर्लभ कारनामा माना जाता है.वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने सबसे पहले काउंटी क्रिकेट में इस कारनामे को अंजाम दिया है.इसके बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस कारनामे को कई क्रिकेटर अंजाम दे चुके हैं. कई वर्षों बाद दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने वनडे इंटरनेशनल में यह कमाल किया. गिब्स ने वर्ष 2007 के वर्ल्डकप में बसेटेर में खेले गए मैच में नीदरलैंड के डान वेन बुंगे (Daan van Bunge) के ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे.ज्यादा लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि भारतीय मूल को एक बैटर जसकरण मल्होत्रा (Jaskaran Malhotra) भी ODI में यह कारनामा कर चुका है.
CARNAGE
6 6 6 6 6 6
Watch Jaskaran Malhotra creating history as he hit six sixes in an over against PNG!
Credit ️ @usacricket pic.twitter.com/go20e85J91
— ICC (@ICC) September 10, 2021
हिंदू-मुस्लिम या यहूदी… हमास-इजरायल पर मैसेज रोके जाने पर भड़के ख्वाजा,VIDEO
अमेरिका की ओर से खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ(US Vs Papua New Guinea) 9 सितंबर 2021 को खेले गए मैच में गाउडी टोका की ओवर में छह छक्के लगाए थे.अल अमर्ट में खेला गया यह वनडे मैच अमेरिका ने 134 रन के बड़े अंतर से जीता था.मैच में पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका ने जसकरण की नाबाद 173 रनों की पारी (124 गेंदें, चार चौके और 14 छक्के) की मदद से 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर बनाया था.जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 37.1 ओवर में महज 137 रन पर ढेर हो गई थी. अमेरिका के अभिषेक पराडकर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए थे.स्वाभाविक रूप से जसकरण को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था.
भारत का लाडला; टेस्ट की चारों पारियों में दोहरा शतक बनाने वाला अकेला क्रिकेटर
रोचक बात यह है कि टी20I में सबसे पहले एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह के शहर चंडीगढ़ में ही जसकरण का 4 नवंबर 1989 को जन्म हुआ है.बाद में वे अमेरिका शिफ्ट हो गए. बता दें, युवराज ने सबसे पहले टी20I में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. बाद में वेस्टइंडीज के किरेन पोलार्ड ने भी युवराज के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.’पोली’ ने मार्च 2021 में श्रीलंका के गेंदबाज अकीला धनंजय के ओवर में छह छक्के लगाए थे.
.
Tags: Herschelle Gibbs, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 14:03 IST
[ad_2]
Add Comment