[ad_1]
नई दिल्ली. अरुण जेटली स्टेडियम में जब भारत और अफगानिस्तान विश्व कप मुकाबले में आमने-सामने थे तब दोनों ही टीमों की नजरें मुकाबला जीतकर दो अंक अपने नाम करने पर थी. इसी बीच आईपीएल मैच के दौरान विवाद के चलते चर्चा में आए अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का सामना विराट कोहली से हुआ. यह पहला मौका था जब लखनऊ में आईपीएल मैच के दौरान हुए विवाद के बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के इतने करीब आए हों. इस बार विराट और नवीन के बीच तल्खी नहीं बल्कि आपसी प्यार नजर आया.
सोशल मीडिया पर मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली और नवीन उल हक एक दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं. दरअसल, स्टेडियम में मैच देखने आए लोग नवीन के सामने विराट कोहली का नाम लेकर उन्हें बार-बार चिढ़ाने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच विराट और नवीन एक दूसरे से गले लगते नजर आए. कुछ समय बात यह भी देखा गया कि विराट दर्शकों को यह समझाने का प्रयास कर रहे थे कि वो नवीन को ट्रोल ना करें.
Kohli – Naveen with “Gambhir” commentary pic.twitter.com/u8af72XnJs
— ਅੰਕਿਤ∆ (@CaughtAtGully) October 11, 2023
यह भी पढ़ें:- रोहित की आंधी में उड़े AFG के धुरंधर, बड़ा स्कोर बनाकर भी क्यों हारे पड़ोसी? 5 प्वाइंट में समझें पूरा मैच
इत्तेफाक से आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के लिए तब गौतम गंभीर ही कमेंट्री कर रहे थे. जब विराट और नवीन के बीच आईपीएल के दौरान विवाद हुआ था तब गौतम भी उसका हिस्सा थे. वो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर हैं. तब विराट और गंभीर के बीच मैदान पर तीखी नोकझोक देखने को मिली थी. ऐसे में नवीन-विराट की मुलाकात पर गंभीर कहां चुप रहने वाले थे. उनकी तरफ से भी इसपर प्रतिक्रिया आई.
क्या बोले गौतम गंभीर?
गौतम गंभीर ने कहा, ‘दोनों खिलाड़ी अपने देश के लिए लड़ रहे थे. नवीन के लिए क्राउंड द्वारा अजीब-अजीब नाम से पुकारा जाना ठीक नहीं है. जब आप अपनी टीम को रिप्रेजेंट कर रहे हैं तो हर तरीके से अपने पैशन को फॉलो कर रहे हैं. यह जानना जरूरी है कि वो पहली बार आईपीएल में खेले रहे थे. वो अफगानिस्तान जैसे देश से आते हैं. उनके लिए यह बहुत बड़ी चीज है.’
.
Tags: IND vs AFG, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 23:12 IST
[ad_2]
Add Comment