[ad_1]
CES 2024: साल के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का अर्ली एक्सेस भारतीय समय के अनुसार आज यानी 8 जनवरी 2024 को सुबह 6:30 बजे हो गया है। यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 9 जनवरी 2024 रात 10:30 बजे से लेकर 12 जनवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में Samsung, LG, ASUS समेत कई ग्लोबल ब्रांड्स अपने आर्टफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्ट गैजट्स पेश करेंगे। इस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में होम अप्लायंसेज, लैपटॉप्स, सेमीकंडक्टर, स्मार्ट गैजेट्स, इलेक्ट्रिक कार, एक्सेसरीज, स्मार्ट टीवी आदि पेश किए जाते हैं। आइए, जानते हैं इस साल का CES क्यों खास होने वाला है?
AI बेस्ड स्मार्ट टीवी
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2024 (CES 2024) में LG और Samsung अपने AI बेस्ड स्मार्ट टीवी और डिस्प्ले पेश कर सकते हैं। LG अपने M4 और G4 OLED टीवी को AI प्रोसेसर के साथ पेश करेगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह प्रोसेसर बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट, थ्री डायमेंशनल पिक्चर, फाइन ट्यून ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। सैमसंग भी नए AI बेस्ड प्रोसेसर के साथ OLED टीवी को इस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में पेश कर सकता है।
AI-इनेबल्ड PC
Intel इस इलेक्ट्रॉनिक्स शो में Meteor फैमिली का नया चिप पेश कर सकता है। इस चिप के साथ कई लैपटॉप भी CES में उतारे जा सकते हैं। Dell, LG, Razor जैसे ब्रांड्स पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे AI बेस्ड लैपटॉप और पीसी लाने वाले हैं। इंटेल का यह नया प्रोसेसर पिछले सभी प्रोसेसर के मुकाबले तेज होगा। चिप मैन्युफैक्चरर का दावा है कि नए प्रोसेसर से ऑन-डिवाइस AI कम्प्युटिंग की जा सकती है।
गेमर्स के लिए नया GPU
इस साल CES में PC गेमर्स के लिए नया GPU अनाउंस हो सकता है। Nvidia इस इलेक्ट्रॉनिक्स शो में RTX-40 सीरीज का पहला जीपीयू पेश कर सकता है। इसके अलावा AMD भी RX 7600 XT GPU प्रोसेसर को इस साल पेश करेगा। वहीं, गेमिंग PC बनाने वाले ब्रांड्स Asus ROG, MSI, HP आदि अपने नए लैपटॉप और गेमिंग पीसी की घोषणा कर सकते हैं।
पेश होंगे स्मार्ट गैजेट्स
CES 2024 में AI बेस्ड की स्मार्ट गैजेट्स पेश किए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कपनियां नेक्स्ट जेनरेशन सपेटियल कम्प्युटिंग चिपसेट XR2+ Gen 2 VR को पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि किन हैंडसेट या डिवाइस में यह नया चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा। Apple Vision Pro को टक्कर देने के लिए Samsung अपना नया VR हैडसेट पेश कर सकता है। इसके लिए कंपनी Google और Qualcomm के साथ साझेदारी कर सकती है।
यह भी पढ़ें- Redmi Note 13 5G First Impressions: डिजाइन अच्छी, लेकिन कंपनी ने कर दी यह बड़ी गलती…
[ad_2]
Add Comment