[ad_1]
iPhone 15 Latest Update: स्मार्टफोन के लिए 2023 अब तक काफी धमाकेदार रहा है। कई कंपनियों ने तगड़े तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए। हालांकि अभी इसे टीचर ही कहा जा सकता है क्योंकि जुलाई से लेकर दिसंबर तक और भी तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इसमें आईफोन 15 और गैलेक्सी जी फ्लिप और फोल्डेबल जैसे किलर स्मार्टफोन शामिल हैं। iPhone 15 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईफोन की नई सीरीज को लेकर डेली नए नए अपडेट्स आ रहे हैं अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक एप्पल iPhone 15 को इस बार नए कलर वेरिएंट में लॉन्च करेगी।
iphone 15 सीरीज को लेकर लेटेस्ट लीक में खुलासा हुआ है कि कंपनी इस बार एप्पल आईफोन 15 को इस बार नए लुक और नए कलर के साथ मार्केट में उतारेगी। कंपनी ने पिछले कई सालों से आईफोन के कलर वेरिएंट में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। ऐसे में इस बार एप्पल iphone 15 को नए कलर में पेश कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो इस बार iPhone 15 को क्रिमसन कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
नए कलर में आएगा आईफोन 15
क्रिमसन कलर कुछ कुछ डार्क रेड या फ्रि ब्राउन की तरह दिखेगा। एक टिप्सटर ने इस कलर की पुष्टि भी की है। इतना ही नहीं कंपनी अपने iPhone 15 के स्टैंडर्ड मॉडल को एक नए ग्रीन कलर में लॉन्च करेगी। यह ग्रीन कलर कुछ कुछ आईफोन 12 और आईफोन 11 की तरह दिख सकता है। फिलहाल कलर वेरिएंट को लेकर एप्पल की तरफ से किसी भी तकरही की पुष्टि नहीं की गई है।
आपको बता दें कि एप्पल सितंबर में अपना इवेंट आयोजित कर सकती है। तो माना जा रहा है कि इस साल सितंबर यानी अब से करीब 2 महीने बाद हमें आईफोन की नई सीरीज iPhone 15 देखने के मिल सकता है। इस बार एप्पल आईफोन 15 को कई बड़े बदलाव के साथ लॉन्च कर सकती है।
नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगी आईफोन 15 सीरीज
- एप्पल iPhone 15 को A16 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है।
- iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में नए बायोनिक A17 प्रोसेसर
- इस बार Apple iPhone 15 में यूजर्स को टाइप C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है।
- इस बार एप्पल पहली बार आईफोन में 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला कैमरा दे सकती है।
- लीक्स की मानें तो यूजर्स को इस बार बिना बटन वाला आईफोन देखने को मलि सकता है।
- इस बार iPhone 15 Pro को कंपनी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकती है।
- यूजर्स को iPhone 15 में इस बार 8GB रैम वाला वेरिएंट भी मिल सकता है।
- iPhone 15, iphone15 plus में यूजर्स को 6 GB रैम के ऑप्शन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 26 जुलाई को, Galaxy Z Fold 5, Galaxy Z Flip 5 होंगे लॉन्च
[ad_2]
Add Comment