[ad_1]
Realme Days Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे रियलमी डेज सेल में कई स्मार्टफोन की खरीद पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस सेल में पिछले साल लॉन्च हुए बजट 5G स्मार्टफोन Realme 11x 5G को 528 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी की तरफ से कैशबैक और बैंक डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है। रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन 64MP कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Realme 11x 5G के फीचर्स
- रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन 6.72 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.4 प्रतिशत है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।
- इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन की रैम और इंटरनल स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है।
- Realme 11x 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।
- यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है।
सेल में मिलने वाले ऑफर्स
- Realme 11x 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डॉन में खरीदा जा सकता है।
- इस स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा। वहीं, Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
- फोन के शुरुआती वेरिएंट को 528 रुपये, जबकि टॉप वेरिएंट को 563 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें- टेलीग्राम ने बढ़ाई वाट्सऐप की ‘टेंशन’, कॉलिंग फीचर में हुआ बड़ा अपग्रेड
[ad_2]
Add Comment