[ad_1]
गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गणतंत्र दिवस के दिन परेड हो या फिर 30 जनवरी को वाघा बार्डर पर बीटिंग रिट्रीट ये दोनों ही देखना हर एक भारतीय का बड़ा सपना होता है। अगर आप बीटिंग रिट्रीट को बाघा बार्डर मौजूद रहकर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टिक बुक करानी पड़ेगी। अगर आप बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए वाघा बॉर्डर पर जाना चाहते हैं तो आपको अभी से ऑनलाइन टिकट बुक करा लेना चाहिए।
आपको बता दें कि बीटिंग रीट्रीट को देखने के लिए वहां लिमिटेड सीट्स ही होती हैं और इसी वजह से टिकट भी लिमिटेड मात्रा में जारी किए जाते हैं। इसलिए अगर आप इसके लिए वाघा बार्डर जाना चाहते हैं तो जल्दी से टिकट बुक कर लें। आपको बता दें कि इस बार बीटिंग द रिट्रीट के दौरान एक स्पेशल धुन भी बजेगी।
बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप बेहद आसानी से इसके लिए अपनी सीट को फिक्स कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे खुद से घर बैठे बीटिंग रिट्रीट के लिए टिकट को बुक कर सकते हैं और आपको कितने रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
इस तरह से बुक करें टिकट
- सबसे पहले आपको डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in. पर जाना होगा।
- अब आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, बर्थडे को फिल करना होगा।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीटी भेजा जाएगा। ओटीटी भरकर आपको वेरिफाई करना होगा।
- अब आपको इवेंट सेलेक्ट करना होगा जैसे आप रिपब्लिक डे परेड, बीटिंग रिट्रीट किसके लिए टिकट बुक करना चाहते हैं।
- टिकट बुकिंग के लिए आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और साथ ही आपको ओरिजनल आईडी प्रूफ दर्ज करना होगा।
- आखिरी चरण में आपको टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
यह भी पढ़ें- Amazon Great Republic Day Sale : सेल शुरू होने से पहले जानें किस फोन पर कितना डिस्काउंट, ऑफर्स डिटेल आई सामने
[ad_2]
Recent Comments