[ad_1]
हाइलाइट्स
दिल्ली में स्थित लाल किले को राजधानी की पहचान माना जाता है.
दिल्ली के सिरी फोर्ट का इतिहास आपको हैरान कर सकता है.
Famous Forts in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में घूमने की कई जगहें मौजूद हैं. ऐसे में देश-विदेश से हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक दिल्ली का रुख करते हैं. वहीं, दिल्ली की सैर करते समय ज्यादातर लोग ऐतिहासिक इमारतों को विजिट करना पसंद करते हैं. लेकिन, क्या आप दिल्ली के मशहूर किलों (Famous forts) के बारे में जानते हैं? जी हां, केवल लाल किला ही नहीं, बल्कि दिल्ली में कई खूबसूरत फोर्ट मौजूद हैं.
दिल्ली के फेमस फोर्ट का नाम आते ही ज्यादातर लोगों को सबसे पहले लाल किला की याद आती है. वहीं, लाल किले को भी राजधानी की पहचान माना जाता है, मगर दिल्ली में लाल किला के अलावा भी कुछ शानदार किले स्थित हैं, जिनकी सैर करके आप ना सिर्फ देश के सदियों पुराने इतिहास से रूबरू हो सकते हैं, बल्कि अपने सफर को भी यादगार बना सकते हैं.
लाल किला
दिल्ली में स्थित लाल किले का नाम यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की फेहरिस्त में शुमार है. यमुना नदी के किनारे बसा ये किला लाल बलुआ पत्थर से बना है. जिसका निर्माण 1639 में मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था. लाल किला साल 1856 तक मुगल बादशाह का निवास स्थान हुआ करता था. वहीं वर्तमान में भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर आजादी के महोत्सव का आगाज करते हैं.
ये भी पढ़ें: इस गर्मी गुलमर्ग जाने का बना रहे हैं प्लान, 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, सफर में लग जाएंगे चार चांद
सलीमगढ़ फोर्ट
दिल्ली में स्थित सलीमगढ़ फोर्ट को 1546 में सूर वंश के शासक सलीम शाह सूरी ने बनवाया था. वहीं सूर वंश के पतन के बाद मुगल शासक औरंगजेब ने इस किलों को जेल में तब्दील कर दिया था. जिसके बाद 1857 में ये किला अंग्रेज सैनिकों की छावनी बन गया था. ऐसे में दिल्ली की सैर के दौरान आप सदियों पुराने इस किले का भी दीदार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उज्जैन जाएं तो आसपास मौजूद 4 जगहों की भी करें सैर, मजेदार बीतेगा सफर, जिंदगी भर याद रहेगा अनुभव
सिरी फोर्ट
सिरी किले का नाम ‘सिर’ शब्द से निकला है. ऐतिहासिक कहानियों के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी ने सिरी फोर्ट बनवाते समय इसकी नींव में 8000 से ज्यादा मंगोल सैनिकों के सिर गाड़े थे. जिसके बाद से इसे सिरी फोर्ट कहा जाने लगा था. हालांकि सदियों पहले दिल्ली की शान कहा जाने वाला सिरी फोर्ट अब खंडहर में तब्दील हो चुका है.
पुराना किला
पुराने किले को दिल्ली का लवर्स प्वाइंट भी कहा जाता है. तीन भव्य दरवाजों से घिरे इस किले की दीवारें 18 मीटर ऊंची हैं. वहीं किले के अंदर शानदार लॉन, शेरमंडल, किला-ए-कुहना मस्जिद और म्यूजियम भी मौजूद है. वहीं पुराना किला की सैर के दौरान आप शाम को लाइट एंड साउंड शो एन्जॉय कर सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Delhi, Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : June 16, 2023, 09:22 IST
[ad_2]
Add Comment