[ad_1]
हाइलाइट्स
केरल में स्थित पेरियार नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व बाघों के शानदार व्यू के लिए मशहूर है.
गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के डेल्टा पर स्थित सुंदरवन पार्क में बंगाली टाइगर्स का दीदार कर सकते हैं.
Famous Tiger Reserves in India: टाइगर को नजदीक से देखना ज्यादातर लोगों के लिए किसी अद्भुत अनुभव से कम नहीं होता है. खासकर जंगल सफारी के दौरान लोग अक्सर बाघ देखने का इंतजार करते हैं. हालांकि, अगर आप भी टाइगर सफारी की सैर करना चाहते हैं तो देश के कुछ टाइगर रिजर्व पार्क (Tiger reserves) का रुख करना आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इन जगहों पर आप बेहद करीब से बाघों का दीदार कर सकते हैं.
वैसे तो देश के अलग-अलग कोनों में अनगिनत टाइगर रिजर्व पार्क मौजूद हैं मगर कुछ पार्क बाघों के शानदार नजारों के लिए जाने जाते हैं, जिसके चलते कई एडवेंचर लवर्स टाइगर को नजदीक से देखने के लिए इन जगहों का रुख करते हैं. आइए जानते हैं देश के बेस्ट टाइगर रिजर्व पार्क के नाम, जिन्हें एक्सप्लोर करना आपके सफर का सबसे यादगार अनुभव साबित हो सकता है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को देश का पहला टाइगर रिजर्व भी कहा जाता है. वहीं, फरवरी में जिम कॉर्बेट की सैर करना बेस्ट हो सकता है. इस पार्क में आप टाइगर देखने के साथ-साथ कई खूबसूरत हिमालयन पशु-पक्षियों का भी दीदार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: देश की 5 सबसे ज्यादा खतरनाक सड़कें, जहां हर पल है खतरा, ऊंचाई देखकर सहम जाते हैं लोग
पेरियार टाइगर रिजर्व, केरल
केरल के इडुक्की जिले में स्थित पेरियार नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व बाघों के शानदार व्यू के लिए मशहूर है. लगभग 305 स्क्वायर किलोमीटर में फैले इस पार्क में आप टाइगर्स के अलावा कई खूबसूरत पशु-पक्षियों का भी दीदार कर सकते हैं.
सरिस्का टाइगर रिजर्व, राजस्थान
राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद सरिस्का टाइगर रिजर्व में भी आप बाघों को नजदीक से निहार सकते हैं. साथ ही इस पार्क में आप तेंदुआ, चीतल, खरगोश और लगूंर जैसे कई जानवरों को भी बेहद करीब से देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: देश के 6 खूबसूरत किलों की करें सैर, समुद्र के दिलकश नजारों का होगा दीदार, सफर बन जाएगा यादगार
सुंदरवन टाइगर रिजर्व, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरवन नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी का डेल्टा क्षेत्र है, जहां 100 से भी ज्यादा बंगाली टाइगर मौजूद हैं. ऐसे में सुंदरवन की सैर के दौरान आप न सिर्फ ढेर सारे बाघों का दीदार कर सकते हैं, बल्कि मगरमच्छ समेत कई अन्य जानवरों को भी नजदीक से देख सकते हैं.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के उमरिया में स्थित बांधवगढ़ नेशनल पार्क टाइगर देखने के लिए बेस्ट लोकेशन है. वहीं, बांधनवगढ़ नेशनल पार्क को आप फैमली और फ्रेंड्स के साथ भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. ऐसे में पार्क की सैर के दौरान आपको कई सारे बाघ देखने को मिल सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 06:42 IST
[ad_2]
Add Comment