[ad_1]
हाइलाइट्स
हिमालय का नजदीक से दीदार करने के लिए आप लद्दाख की सिंधु नदी में रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं.
उत्तराखंड की अलकनंदा नदी को भी देश की टॉप रिवर राफ्टिंग लोकेशन्स में गिना जाता है.
River Rafting in India: घूमने के शौकीन लोग अक्सर ट्रिप के दौरान एडवेंचर्स एक्टिविटीज करना पसंद करते हैं. वहीं रिवर राफ्टिंग करना ज्यादातर लोगों का फेवरेट स्पोर्ट होता है. ऐसे में रिवर राफ्टिंग (River rafting) का जिक्र आते ही कई लोगों के जहन में ऋषिकेश का नाम सबसे पहले आता है. हालांकि अगर आप रिवर राफ्टिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो ऋषिकेश की बजाए कुछ अन्य जगहों को एक्सप्लोर करके बेस्ट एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं.
बता दें कि ऋषिकेश के अलावा भी देश की कुछ जगह रिवर राफ्टिंग के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग और स्काई डाइविंग जैसी एडवेंचर्स के लिए मशहूर है. ऐसे में रोमांच का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए इन जगहों की सैर करना पर्यटकों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं देश के फेमस रिवर राफ्टिंग स्पॉट्स के बारे में, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप अपनी जर्नी को शानदार बना सकते हैं.
सिक्किम
सिक्किम में तीस्ता नदी पर रिवर राफ्टिंग ट्राई करना आपके लिए बेस्ट एक्सपीरियंस साबित हो सकता है. तीस्ता नदी सिक्किम से होते हुए दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी क्षेत्रों से गुजरती है. वहीं तीस्ता नदी की उफान मारती लहरें आपकी रिवर राफ्टिंग को शानदार बना सकती हैं. सिक्किम में रिवर राफ्टिंग के लिए अक्टूबर से अप्रैल के बीच का समय परफेक्ट माना जाता है.
ये भी पढ़ें: शादी के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन की है तलाश, 5 खूबसूरत जगहों का करें चुनाव, वेडिंग बन जाएगी यादगार
कुर्ग, कर्नाटक
कर्नाटक में स्थित कुर्ग को दक्षिण भारत का बेस्ट रिवर राफ्टिंग प्वॉइंट माना जाता है. खासकर पहली बार रिवर राफ्टिंग ट्राई करने वालों के लिए कुर्ग का रुख करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ऐसे में आप जुलाई से सितंबर के बीच में कुर्ग की बारपोल नदी में रिवर राफ्टिंग का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
लद्दाख
हिमालय पर्वतों के खूबसूरत नजारों के साथ रिवर राफ्टिंग को एन्जॉय करने के लिए आप लद्दाख को एक्सप्लोर कर सकते हैं. लद्दाख की सैर के दौरान एशिया की सबसे बड़ी सिंधु नदी में रिवर राफ्टिंग करना पर्यटकों के लिए काफी अनोखा अनुभव हो सकता है. वहीं जुलाई से सितंबर के बीच का समय लद्दाख जाने के लिए बेस्ट होता है.
ये भी पढ़ें: बिहार घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को न करें अनदेखा, बार-बार आने का मन करेगा यहां
कोलाड, महाराष्ट्र
दक्षिण भारत में रिवर राफ्टिंग करने के लिए महाराष्ट्र में स्थित कोलाड जाना भी बेहतर विकल्प हो सकता है. कोलाड में स्थित कुंडलिका नदी सह्याद्री रेंज से होते हुए अरब सागर में जाकर मिलती है. वहीं कुंडलिका का नाम साउथ इंडिया की सबसे तेज गति से बहने वाली नदियों में गिना जाता है. साथ ही इस नदी में आप साल में किसी भी समय रिवर राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्थित अलकनंदा नदी का नाम भी रिवर राफ्टिंग की टॉप डेस्टिनेशन में शुमार है. गढ़वाल से होते हुए चमोली और रुद्रप्रयाग से बहने वाली अलकनंदा नदी को गंगा नदी का मुख्य सोर्स माना जाता है. वहीं जून से सितंबर के बीच में अलकनंदा में रिवर राफ्टिंग करना बेस्ट हो सकता है. इस दौरान अलकनंदा नदी में गोते लगाने के साथ-साथ आप हिमालय पर्वतों का भी दीदार कर सकते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 21:19 IST
[ad_2]
Add Comment