[ad_1]
हाइलाइट्स
गुलमर्ग की सैर के दौरान आप गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व का रुख कर सकते हैं.
गुलमर्ग के किसी भी कोने से आप महारानी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
How to Plan Gulmarg Trip: गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग हिल स्टेशन्स पर जाना पसंद करते हैं. वहीं, हिल स्टेशनों की फेहरिस्त में कश्मीर का नाम सबसे ऊपर होता है. इसी कड़ी में गुलमर्ग को कश्मीर की फेमस ट्रेवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है. ऐसे में अगर आप इस गर्मी गुलमर्ग (Gulmarg trip) जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ जगहों को एक्सप्लोर करके आप अपने सफर में चार चांद लगा सकते हैं.
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर गर्मी में भी बेहद खूबसूरत नजर आता है. गुलमर्ग को कश्मीर की जान कहा जाता है. खासकर नेचर और एडवेंचर लवर्स के लिए गुलमर्ग का रुख करना बेस्ट हो सकता है. आइए जानते हैं गुलमर्ग की बेस्ट लोकेशन्स के नाम, जिनका दीदार आपके सफर को हमेशा के लिए यादगार बना सकता है.
खिलनमर्ग
खिलनमर्ग को गुलमर्ग की सबसे खूबसूरत घाटी कहा जाता है. खिलनार्ग से गुलमर्ग का रास्ता महज 600 मीटर का है मगर इस ढलान पर सफर करना बेहद मजेदार एक्सपीरियंस साबित हो सकता है. यहां से आप नंगा पर्वत और कुन का दीदार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम जाने का बनाएं प्लान, तो 6 फेमस जगहों को करें एक्सप्लोर, बच्चे हों या बुजुर्ग सफर बन जायेगा यादगार
गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व
नेचर लवर्स के लिए गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व की सैर बेस्ट हो सकती है. यहां आप रेड फॉक्स, हंगुल और लेपर्ड जैसे कई हिमालयन पशु पक्षियों को करीब से देख सकते हैं. वहीं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से गुलमर्ग बायोस्फीयर की दूरी महज 48 किलोमीटर है.
अलपत्थर लेक
वैसे तो कश्मीर की डल झील और वुलर झील की खूबसूरती किसी से छुपी नहीं है. मगर गुलमर्ग में भी अलपत्थर नामक बेहद आकर्षक झील मौजूद है. अफरवाट चोटियों के बीच में स्थित अलपत्थर झील से आसमान छूते हिमालय पर्वतों का नजारा बेहद शानदार नजर आता है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के 5 सबसे ऊंचे किले कर देंगे हैरान, बेहद खास है यहां का दीदार, खूबसूरत दिखते हैं नजारे
गंडोला राइड
गुलमर्ग की सैर के दौरान आप गंडोला राइड ट्राई कर सकते हैं. गंडोला राइड एडवेंचर लवर्स के लिए बेस्ट एक्सपीरियंस साबित हो सकता है. इस ऊंची केबल राइड में बैठकर आप गुलमर्ग की कई खूबसूरत डेस्टिनेशन्स को निहार सकते हैं.
महारानी मंदिर
गुलमर्ग की वादियों में महारानी मंदिर भी मौजूद है. ये मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस मंदिर की खासियत ये है कि गुलमर्ग के सभी कोनों से आप इस मंदिर का दीदार कर सकते हैं. वहीं महारानी मंदिर को मोहिनेश्वर शिवालय के नाम से भी जाना जाता है. फेमस बॉलीवुड सॉन्ग ‘जय जय शिव शंकर’ की शूटिंग इसी मंदिर में हुई है.
.
Tags: Kashmir, Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 06:34 IST
[ad_2]
Add Comment