[ad_1]
हाइलाइट्स
टपकेश्वर मंदिर के दर्शन करके आप भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
देहरादून चिड़ियाघर में आप दुनिया के सबसे विषैले सांपों की प्रजातियां देख सकते हैं.
Tips to Plan Dehradun Trip: देवभूमि उत्तराखंड की खूबसूरती से भला कौन वाकिफ नहीं है. खासकर घूमने के शौकीन लोग उत्तराखंड का रुख करना काफी पसंद करते हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को भी देश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है. हिमालय की शिवालिक रेंज में स्थित देहरादून को सुंदरता का बेहतरीन नमूना कहा जाता है. वहीं नेचर लवर्स से लेकर एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी देहरादून का सफर बेस्ट हो सकता है. अगर आप देहरादून जाने का सोच रहे हैं. तो यहां कुछ शानदार जगहों पर जरूर जाएं. इससे आपका सफर हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा. आपको देहरादून के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स के नाम बता रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप अनोखा एक्सपीरिएंस हासिल कर सकते हैं.
सहस्त्रधारा – देहरादून से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजपुर गांव में सहस्त्रधारा नाम की जगह है, जो बेहद खास है. सहस्त्रधारा का अर्थ होता है हजार नदियां. सहस्त्रधारा सल्फर वॉटर स्प्रिंग के लिए भी मशहूर है. जिसकी मदद से आप कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस गर्मी गुलमर्ग जाने का बना रहे हैं प्लान, 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, सफर में लग जाएंगे चार चांद
रॉबर्स गुफा – देहरादून से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रॉबर्स केव को गुच्चू पानी भी कहा जाता है. 650 मीटर लम्बी इस गुफा से पानी की धाराएं निकलती हैं. वहीं स्थानीय कहानियों के अनुसार अंग्रेजी हुकूमत के दौरान कुछ डाकू अंग्रेजों के सामानों की डकैती करके इसी गुफा में घुस जाते थे और अंग्रेजी सैनिक उन्हें पकड़ने में विफल साबित होते थे.
टाइगर फॉल्स – टाइगर फॉल्स को देहरादून की मशहूर जगहों में गिना जाता है. यहां गिरने वाले झरने के पानी की आवाज बिल्कुल शेर की दहाड़ की तरह सुनाई देती है. जिसके कारण इसे टाइगर फॉल्स कहा जाता है. टाइगर फॉल्स देहरादून से 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: उज्जैन जाएं तो आसपास मौजूद 4 जगहों की भी करें सैर, मजेदार बीतेगा सफर, जिंदगी भर याद रहेगा अनुभव
टपकेश्वर मंदिर – भगवान शिप को समर्पित टपकेश्वर मंदिर देहरादून से 7 किलोमीटर की दूरी पर है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल में गुरु द्रोण के पुत्र अश्वत्थामा की मां ने उन्हें दूध देने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद अश्वत्थामा ने कड़ी तपस्या करके महादेव को प्रसन्न किया और भगवान शंकर ने यहां उनके लिए दूध की धार बहा दी थी. यही दूध अब पानी के रूप में शिवलिंग पर टपकता रहता है.
बुद्धा टेम्पल – देहरादून के क्लेमनटाउन से 4 किलोमीटर की दूरी पर बुद्धा टेम्पल भी मौजूद है. 1965 में बने इस मंदिर को एशिया का सबसे बड़ा बौद्ध मठ कहा जाता है. वहीं टेम्पल के अंदर भगवान बुद्ध की 103 फीट ऊंची प्रतिमा भी विराजमान है.
देहरादून का चिड़ियाघर – देहरादून मसूरी हाईवे पर शहर का फेमस चिड़ियाघर है. यहां आप कई हिमालयन पशु-पक्षियों का दीदार कर सकते हैं. इसके अलावा देहरादून जू में पायथन, रस्सल वाइपर, किंग कोबरा, करेत, वाइन स्नेक और रैटल स्नेक जैसी सांपों की कई अद्भुत प्रजातियां भी पाई जाती हैं.
.
Tags: Lifestyle, Travel, Uttarakhand Tourism
FIRST PUBLISHED : June 14, 2023, 06:49 IST
[ad_2]
Add Comment