[ad_1]
01
दिल्ली से मथुरा का सफर यमुना एक्सप्रेस वे से महज ढाई घंटे का है. दिल्ली से आप खुद की गाड़ी या बस से मथुरा जा सकते हैं. आप ट्रेन से भी जा सकते हैं, जो नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन से एक-एक दो घंटे के इंतजार पर चलती रहती हैं. ब्रज घूमने के लिए कई सारे मंदिर हैं, लेकिन चार दिनों की छुट्टी में मथुरा जा रहें हैं तो आप चाहें तो ब्रज की फेमस जगहों पर घूम सकते हैं जैसे कि मथुरा, गोकुल, वृंदाव, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन आदि.
[ad_2]
Add Comment