[ad_1]
हाइलाइट्स
गोल्डन टेंपल के बाहरी भाग पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है.
गोल्डन टेंपल के लंगर में रोजाना लाखों भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं.
Golden Temple Amritsar: अमृतसर का स्वर्ण मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. देश विदेश से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. स्वर्ण मंदिर सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में है. गोल्डन टेंपल को हरमिंदर साहिब के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर परिसर में ही पवित्र सरोवर भी है. सरोवर के बीचों बीच खूबसूरत स्वर्ण मंदिर स्थित है. स्वर्ण मंदिर बनने के पहले यहां सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी ध्यान लगाया करते थे. स्वर्ण मंदिर में दुनियाभर से श्रद्धालु आते हैं. स्वर्ण मंदिर में फ्री लंगर सेवा उपलब्ध रहती है. यहां भक्तों को लंगर परोसा जाता है. सफेद मार्बल से बने इस मंदिर को 24 कैरेट सोने से ढंका गया है, जिसके कारण इसका नाम स्वर्ण मंदिर है.
मंदिर में किस मार्ग से पहुंचे
स्वर्ण मंदिर जाने के लिए सड़क, ट्रेन हवाई तीनों मार्ग उपलब्ध हैं. अगर आप हवाई यात्रा से यहां जाना चाहते हैं तो अमृतसर में एयरपोर्ट है जहां अलग-अलग राज्यों से फ्लाइट उड़ान भरती हैं. इसके बाद एयरपोर्ट से आप कैब से मंदिर तक जा सकते हैं. ट्रेन मार्ग के लिए अमृतसर में फेमस रेलवे स्टेशन है. यहां रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद आप वहां दे ऑटो, कैब या बस से गोल्डन टेंपल तक जा सकते हैं. इसके अलावा यहां के लिए सड़क मार्ग भी है जहां आप अपनी सुविधा के मुताबिक जा सकते हैं.
घूमने लायक जगह
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दर्शन करने के बाद अगर आप यहां और जगह घूमना चाहते हैं तो अमृतसर और उसके आस पास कई ऐतिहासिक स्थल हैं जहां आप जा सकते हैं.
1.जलियांवाला बाग: गोल्डन टेंपल के पास में ही जलियांवाला बाग स्थित है. इसका बहुत ऐतिहासिक महत्व है यह भारत के वीर क्रांतिकारियों की निशानी है. यही वो जगह है जहां 13 अप्रैल 1919 को रोलेट एक्ट और 2 प्रमुख राष्ट्रवादी नेताओं की रिहाई के लिए लोग शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे. लेकिन अंग्रेज सरकार ने निहत्थी भीड़ में गोली चलवा दिया था. जिसमें महिलाओं बच्चों समेत हजारों लोग शहीद हो गए थे. भारत सरकार द्वारा अब इसे और अच्छा बना दिया है, जहां आप अपनी आजादी के इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक इस घटना के बारे में जान सकेंगे.
ये भी पढ़ें: गर्मी में घूमने का बना रहे हैं प्लान? IRCTC लाया है नेपाल का स्पेशल टूर पैकेज, कम दाम में करेंगे खूबसूरत यात्रा
2.दुर्गियाना मंदिर: अमृतसर में ही दुर्गियाना मंदिर स्थित है. इस मंदिर के भीतर भी एक सुंदर सरोवर है. इस सरोवर में भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की मूर्तियां तैरती हुई नजर आती हैं.
3.अटारी-वाघा बॉर्डर: भारत और पाकिस्तान का अटारी-वाघा बॉर्डर अमृतसर से करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखना बेहद रोचक होता है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. आप भी यहां की परेड को देखने के लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आपने कभी भारत के स्कॉटलैंड को देखा है? प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं, परिवार के साथ उठाएं आनंद
4.हॉल बाजार: अगर आप अमृतसर गए हैं और आपको खरीददारी करने का मन है तो आप खरीददारी करने के लिए हॉल बाजार जा सकते हैं. यहां आपको बेहतरीन किताबें, खूबसूरत आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ बेहतरीन रेडीमेड कपड़े मिल जाएंगे.
.
Tags: Amritsar, Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 20:14 IST
[ad_2]
Add Comment