[ad_1]
रिपोर्ट- राजकुमार सिंह
वैशाली. होली-रंगपंचमी और अब शीतला अष्टमी भी बीत गयी. त्यौहार मनाने देश के कोने कोने से अपने घर बिहार आए लोग अब काम पर लौटना चाहते हैं. इनकी सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलायी हैं. ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों का फेरा भी बढ़ाया गया है. बिहार के अलग अलग शहरों से पुणे, यशवंतपुर और कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया दानापुर और जयनगर से पुणे के लिए, मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर और बरौनी से कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं. इन ट्रेनों में टिकट लेकर लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
ट्रेनों का शेड्यूल
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर
गाड़ी संख्या-05269 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन वे स्पेशल ट्रेन 4 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से दोपहर 15.30 बजे रवाना होगी. ये हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 6 अप्रैल को रात 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 3, स्लीपर क्लास के 9 और साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे.
बरौनी-कोयंबटूर वन वे स्पेशल
गाड़ी संख्या-05279 बरौनी-कोयंबटूर वन वे स्पेशल ट्रेन बरौनी से 4 अप्रैल को रात 23.45 बजे खुलेगी. रास्ते में ये ट्रेन किउल, झाझा, जसीडीह, चितरंजन, धनबाद, रांची के रास्ते होते हुए 7 अप्रैल को 04.00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, स्लीपर क्लास के 13 और साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे.
जयनगर-पुणे वन वे स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-05529 जयनगर-पुणे वन वे स्पेशल ट्रेन जयनगर से 5 अप्रैल को 17.00 बजे रवाना होगी. ये दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 7 अप्रैल को सुबह 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे.
दानापुर-पुणे वन वे स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-03265 दानापुर-पुणे वन वे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 4 अप्रैल को रात 21.40 बजे रवाना होगी. आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशन पर रूकते हुए 06 अप्रैल को सुबह 04.30 बजे पुणे पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे.
.
Tags: Indian Railway news, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 20:12 IST
[ad_2]
Recent Comments