[ad_1]
हाइलाइट्स
विराट कोहली ने बाबर आजम को लेकर बड़ी बात कही है
कोहली ने बताया है कि कैसे बाबर से उनकी पहली मुलाकात हुई थी
नई दिल्ली. विराट कोहली ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बाबर आजम से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है. इसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है. कोहली ने इस दौरान ये भी बताया कि बाबर ने किस खिलाड़ी के जरिए उनसे मिलने की रिक्वेस्ट की थी. बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 2 सितंबर को कैंडी में होगी.
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बाबर आजम से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, मेरी उनसे (बाबर) से पहली मुलाकात 2019 के वनडे विश्व कप में मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले के बाद हुई थी. मैं इमाद वसीम को अंडर-19 के दिनों से जानता हूं. उन्होंने मुझसे आकर कहा था कि बाबर बात करना चाहता है.
बाबर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं: विराट
कोहली ने आगे कहा, “इसके बाद हम दोनों बैठे और क्रिकेट के बारे में बात की. मैंने पहले दिन से उनमें अपने लिए आदर और सम्मान देखा, जो आजतक नहीं बदला है. वो फिलहाल, सभी फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. वो लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें बैटिंग करते हुए देखना मुझे बहुत अच्छा लगता है.”
A bond beyond boundaries!
Here’s what @imVkohli had to say about his 1st interaction with @babarazam258 & his genuine admiration for the Pakistani skipper!
Put your #HandsUpForIndia & tune-in to #INDvPAK on #AsiaCupOnStar
Sep 2, Saturday | 2 PM Onwards | Star Sports Network pic.twitter.com/vvkbrePWFe— Star Sports (@StarSportsIndia) August 12, 2023
बाबर आजम वर्तमान में कुल 886 रेटिंग पॉइंट्स के साथ ICC मेंस वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर हैं. उनके और कोहली के बीच बहुत बड़ा अंतर है. कोहली वर्तमान में 705 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं. बाबर इस वक्त तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल हैं.
ये क्या! क्रिकेट में फुटबॉल वाली सजा, गलती के बदले मिलेगा रेड कार्ड, खिलाड़ी को जाना होगा बाहर
IND vs WI: एक शेर तो दूसरा सवा शेर, गेंदबाजों के बने काल, टीम इंडिया को मिल गए अगले सचिन-सौरव?
एशिया कप की अगर बात करें तो 2 सितंबर के बाद भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 राउंड में भी टक्कर होगी. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रहती हैं तो फैंस को तीसरी बार दोनों के बीच जोर आजमाइश देखने को मिल जाएगी. इसके बाद भारत-पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के मैच में आमने-सामने होंगी.
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, India Vs Pakistan, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 11:39 IST
[ad_2]
Add Comment