वैक्सीनेटेड लोगों में मृत्यु का खतरा कम
अध्ययनकर्ताओं ने बताया मृत्यु का खतरा उन लोगों में कम था जिनका टीकाकरण हो चुका था। अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण से पहले टीकाकरण की एक खुराक भी डिस्चार्ज के बाद मृत्यु के खतरे को 60 फीसदी तक कम कर सकती है। वैक्सीन के पहले शॉट के बाद मृत्युदर को रोकने के लिए टीकाकरण की प्रभावशीलता 168-185 दिनों के बाद कम हो गई, लेकिन तब भी यह 86 प्रतिशत तक प्रभावी थी।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कोरोना के नए वैरिएंट्स के जोखिमों को लेकर सभी लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है, इसमें देखे जा रहे अतिरिक्त म्यूटेशन संक्रामकता दर को काफी तेजी से बढ़ाने वाली हो सकती है।
————–
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
Add Comment