[ad_1]
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप का सफर मिला जुला रहा. अपने घर पर नेपाल के खिलाफ जीत से आगाज करने वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लिए जूझती नजर आई. श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन से जिस बैटर की छु्ट्टी की गई उसे ही एक दिन बाद वापसी का मौका दिया गया लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए.
एशिया कप में पाकिस्तान के एक सीनियर खिलाड़ी का प्रदर्शन ऐसा रहा जिसने वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम का भरोसा खो दिया. कभी टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार शतकीय पारी खेल मैच का रुख बदलने वाले फखर जमां का बल्ला लगातार धोखा दे रहा है. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद श्रीलंका का मुकाबला करो या मरो का बन गया. फाइनल में जाने वाली टीम का फैसला इसी मुकाबले से होना था. पाकिस्तान ने तीन चोटिल खिलाड़ी
बाबर आजम ने मजबूरी में दिया मौका
पाकिस्तान को भारत से मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने फखर जमां को श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. मैच से ठीक पहले वार्मअप के दौरान ओपनर इमाम उल हक चोटिल हो गए और प्लेइंग इलेवन में बाबर बदलाव करने पर मजबूर हो गए. इमाम की जगह पर फखर को मौका दिया लेकिन वह अहम मुकाबले में सिर्फ 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.
वर्ल्ड कप में बैठेंगे बाहर
फखर जमां ने कप्तान का भरोसा पूरी तरह से खो दिया है तभी उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला लिया गया था. पाकिस्तान ने अब तक अपने वर्ल्ड कप टीम की घोषणा नहीं की है. अबदुल्ला शफीक को एशिया कप में मौका दिया गया और उन्होंने फिफ्टी जड़ते हुए एक अच्छी पारी खेली. फखर जमां पिछली 10 पारियों में एक अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. ऐसे में उनका वर्ल्ड कप में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है.
.
Tags: Asia cup, Fakhar zaman
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 22:38 IST
[ad_2]
Add Comment