[ad_1]
फिल्मों के शौकीन लोग अक्सर जरा सी फुर्सत पाते ही अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में और सिनेमा देखने लग जाते हैं। मगर, कई बार मन में यह सवाल भी आता होगा कि उनके ये पसंदीदा सितारे आखिर अपने खाली वक्त में क्या करते होंगे। बॉलीवुड सेलेब्स को यूं तो शूटिंग के टाइट शेड्यूल से बहुत ज्यादा फुर्सत होती नहीं। अगर इस बीच फुर्सत के दो पल मिलते हैं तो सब अपने शौक को वक्त देना पसंद करते हैं। किसी को म्यूजिक सुनना पसंद है तो किसी को वर्कआउट। सबके अलग-अलग शौक हैं, इन्हीं में से कुछ सितारे खाली वक्त में किताबें पढ़ना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं…
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन को पढ़ना बहुत पसंद है। हालांकि, उनके पास अपने इस शौक को देने के लिए वक्त की बहुत किल्लत है। ज्यादा समय न होने के बाद भी वे रोज सुबह अपने पिता की पुस्तकों में से एक पेज रोज पढ़ते हैं। वे अपनी पसंद की सभी किताबें खरीदते हैं और वक्त मिलने पर जरूर पढ़ते हैं।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अनगिनत फिल्मों में काम किया है। उनकी एक्टिंग प्रतिभा से दुनिया वाकिफ है। शौक की बात करें तो बुक रीडिंग किंग खान के एक शौक में शुमार है। हालांकि, किताबें पढ़ने के लिए अपने टाइट शेड्यूल में से समय निकलना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन जब भी वक्त मिलता है तो शाहरुख किताबें जरूर पढ़ते हैं।
दीपिका पादुकोण
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने पड़ते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन किरादरों को समझने के लिए दीपिका ने खाली समय में पढ़ना शुरू कर दिया। वह अपने इस शौक को वक्त देना नहीं भूलती हैं।
[ad_2]
Add Comment