[ad_1]
कार रिकॉल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में अपनी कारों की बिक्री करने वाली दो कंपनियों की ओर से लाखों कारों को रिकॉल किया गया है। किस कंपनी की ओर से किन कारों को रिकॉल किया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इन्हें कहां रिकॉल किया गया है।
लाखों कारें हुईं रिकॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में किआ और ह्यूंदै ने अपनी लाखों कारों को रिकॉल किया है। कंपनियों को अपनी कारों में खामी की जानकारी मिली। जिसके बाद अमेरिका में इन कारों और एसयूवी को रिकॉल किया गया है।
यह भी पढ़ें – Car Number Plate Meaning: वाहनों की नंबर प्लेट के रंग में छिपा होता है बड़ा राज, क्या जानते हैं आप
क्या मिली खामी
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन की ओर से एक पोस्ट की गई, जिनमें जानकारी दी गई है कि एबीएस से तरल पदार्थ का रिसाव हो सकता है। जिससे आग लगने का खतरा हो सकता है। जिस कारण वाहन मालिकों को अपने वाहन घर से दूर सुरक्षित जगह पर पार्क करने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें – Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
कंपनियों ने कही यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही वाहन निर्माताओं की ओर से रिकॉल को जारी करने की बात कही गई है। किआ की ओर से अमेरिका में प्रभावित वाहनों को 14 नवंबर से रिकॉल करेगी। जबकि ह्यूंदै की ओर से 21 नंवबर की तारीख तय की गई है। जिसके बाद एंटी लॉक ब्रेकिंग फ्यूज को वाहन मालिक से बिना कोई चार्ज लिए बदल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Airbag In Old Car: क्या पुरानी कार में लग सकता है एयरबैग? जानें कितना है सुरक्षित और कितना आएगा खर्च
ये हैं प्रभावित मॉडल
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियों की जिन कारों में यह खामी मिली है। उनमें किआ बोरेगो, केडेंजा, फोर्ट, फोर्ट कूपे, स्पोर्टेज, ऑप्टिमा, रोंडो जैसे मॉडल शामिल हैं। इन मॉडल्स को 2010 से 2018 के बीच बनाया गया है। वहीं ह्यूंदै के वाहनों को 2011 से 2015 के बीच बनाया गया है। इनमें इलांट्रा, जेनेसिस कूपे, सोनोटा हाइब्रिड, एसेंट, अजेरा, वेलोस्टर, सेंटा फे और ट्यूशॉ जैसे मॉडल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
[ad_2]
Add Comment