[ad_1]
04:55 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: शरथ कमल को मिली हार
2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को चार पदक दिलाने वाले दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल को हांगझोऊ एशियाई खेलों के पुरुष एकल प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में चीनी ताइपे के चीह युआन चुआंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस कड़े मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच सात गेम खेले गए। दोनों में से कोई हार मानने को तैयार नहीं था। चुआंग ने शरथ को 4-3 से हराया। शुरुआती दो गेम में चुआंग ने 11-7 और 12-10 से जीते। इसके बाद शरथ ने वापसी करते हुए तीसरा गेम 11-9 से जीता। फिर चुआंग ने चौथे गेम में 11-5 से जीत हासिल की। पांचवें और छठे गेम में शरथ ने जबरदस्त वापसी करते हुए 12-10 और 11-6 से जीत हासिल की। सातवें और निर्णायक गेम में चुआंग ने शरथ को 11-8 से हराया और साथ ही मैच भी अपने नाम किया। साथियान के बाद शरथ के बाहर भी हो गए हैं।
04:53 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: निकहत जरीन सेमीफाइनल में पहुंचीं, ओलंपिक कोटा भी हासिल किया
भारत की स्टार मुक्केबाज और विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने महिलाओं की 45-50 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा में जॉर्डन की हनान नासर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसी के साथ उन्होंने एशियाई खेलों में भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है। इस जीत के साथ निकहत ने पेरिस ओलंपिक 2024 कोटा भी हासिल कर लिया है।
04:19 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल में पहुंची
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने नेपाल को 3-0 से हराया। इसी के साथ भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने एक पदक भी पक्का कर लिया है। 1986 के बाद पहली बार भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों में कोई पदक जीतेगी।
नेपाल के खिलाफ पहले मैच में लक्ष्य सेन ने प्रिंस दहार को 21-5, 21-8 से हराया और टीम इंडिया को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद किदांबी श्रीकांत ने नेपाल के सुनील जोशी को 21-4, 21-3 से शिकस्त दी और भारत को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे मैच में मिथुन मंजूनाथ ने नेपाल को बिष्णु कटुआल को 21-2, 21-7 से हराकर टीम इंडिया को 3-0 से जीत दिलाई।
03:11 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: श्रीजा अकुला और दीया की जोड़ी हारी
टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला और दीया चितले महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। दोनों को जापान की मिवा हरिमोटो और मियु किहारा ने सीधे गेम में हरा दिया।
02:07 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: मुक्केबाजी में हारे लक्ष्य
मुक्केबाजी में भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। लक्ष्य चाहर क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाए। किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेकझिगिट उलू ने पुरुष मुक्केबाजी प्री-क्वार्टर फाइनल में विभाजित निर्णय में लक्ष्य चाहर को हरा दिया है।
12:23 PM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता रजत
भारत के निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अपने नाम एक और पदक किया है। उन्होंने शुक्रवार को टीम इवेंट में जीत हासिल करने के बाद 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष फाइनल में रजत पदक जीता। ऐश्वर्य ने 459.7 अंक हासिल किए। चीन के लिन्सू ने एशियाई खेलों में रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीत लिया। उन्होंने 460.6 अंक हासिल किए। भारत के स्वप्निल सुरेश काफी देर तक पहले स्थान पर रहे, लेकिन आखिरी पलों में वह पिछड़ गए। उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। स्वप्निल ने 438.9 अंक प्राप्त किए।
10:50 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: स्क्वैश टीम को कांस्य से करना पड़ा संतोष
भारतीय महिला स्क्वैश टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है। सेमीफाइनल में उसे हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अनहत सिंह आखिरी मैच में ली के खिलाफ 10-12 से हार गईं। इससे पहले तन्वी खन्ना को हार मिली थी। जोशना चिनप्पा ने दूसरे मैच को जीतकर भारत को बराबरी पर ला दिया था, लेकिन अनहत की हार ने टीम को फाइनल में नहीं पहुंचने दिया।
🥉 BRONZE GLORY in Squash! 🇮🇳🥉
Our Women’s Squash Team of @Anahat_Singh13, @joshnachinappa, Tanvi, and @DipikaPallikal has displayed incredible resilience and skill at the #AsianGames2022, securing the BRONZE MEDAL! 🥉👏
Great effort, champs! 🌟#Cheer4India#JeetegaBharat… pic.twitter.com/DMKdcOn9lK
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
10:40 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: शरत कमल और जी. साथियान की जोड़ी हारी
भारत के शरत कमल और जी. साथियान टेबल टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गए। दोनों को चीन के फैन जेंडॉन्ग और वांग चुकिन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 3-0 से हराया।
10:38 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: साजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में
भारतीय तैराक साजन प्रकाश 1:58.40 सेकेंड के समय के साथ अपने हीट में छठे स्थान पर रहे। वह फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल मुकाबला आज शाम 6:18 बजे शुरू होगा।
10:33 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं मनिका
टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की सुथासिनी सॉवेटा को 4-2 से हरा दिया। अब वह शनिवार को क्वार्टर फाइनल में चीन की यिडी वांग से भिड़ेंगी।
10:30 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: महिला बैडमिंटन टीम को मिली हार
भारतीय महिला बैडमिंटन टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई। उसे थाईलैंड ने 3-0 से हराया। अश्मिता चालिहा के तीसरे मैच में बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ हार के साथ ही टीम इंडिया बाहर हो गई।
09:24 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: पलक ने स्वर्ण और ईशा ने रजत जीता
शूटिंग में भारत को आज दो पदक और मिले। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। वहीं, ईशा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा किया। पाकिस्तान की किश्माला तलत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पलक ने 242.1 और ईशान ने 239.7 का स्कोर किया। वहीं, किश्माला ने 218.2 का स्कोर किया। ईशा का यह प्रतियोगिता में चौथा पदक है।
09:14 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live: अद्वैत तैराकी के फाइनल में पहुंचे
तैराकी में पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक हीट में अद्वैत 2:03.01 सेकंड का समय लेकर कुल मिलाकर सातवें स्थान पर रहे। वह शाम 5:26 बजे होने वाले फाइनल में पहुंच गए हैं।
08:59 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live : रामकुमार और साकेत को रजत पदक से करना पड़ा संतोष
साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन
– फोटो : सोशल मीडिया
टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को एक रजत पदक मिला है। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में हार गई। दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। साकेत और रामकुमार को चीनी ताइपे के जेसन और यू-हसिउ ने मिलकर सीधे सेटों में हरा दिया।
08:25 AM, 29-Sep-2023
Asian Games Live : सिंधु की सनसनीखेज हार
थाईलैंड के खिलाफ महिला टीम इवेंट में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें पोर्नपावी चोचुवोंग ने तीन गेम तक चले मुकाबले में हरा दिया। सिंधु यह मैच 21-14, 15-21, 14-21 से हार गईं। भारत अब थाईलैंड के खिलाफ मैच में 0-1 से पीछे हो गया है।
[ad_2]
Add Comment