[ad_1]
टीओडी टैरिफ सिस्टम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरकार ने शुक्रवार को नए बिजली नियमों की घोषणा की है। यह नए नियम उपभोक्ताओं को ‘दिन के समय’ (टीओडी) टैरिफ सिस्टम के तहत सौर घंटों के दौरान 10 से 20 फीसदी तक बिजली बचाने की अनुमति देगा। केंद्र ने शुक्रवार को अधिसूचित किया कि उसने बिजली (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम, 2020 में संशोधन किया है, ताकि ग्राहक केवल दिन के समय के आधार पर खपत की गई बिजली के भुगतान कर सकें और स्मार्ट मीटर रीडिंग के आधार पर अपने द्वारा इस्तेमाल की गई बिजली की निगरानी कर सकें।
[ad_2]
Add Comment