[ad_1]
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए गए हैं। बैंक के मुनाफे में पिछले वर्ष के मुकाबले आठ प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और यह 13,264.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,330 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, बैंक के मुनाफे के साथ ब्याज से आय में भी 12.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 35,183.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,500 करोड़ रुपये हो गई है।
कंसोलिडेटेड लाभ 16,099 करोड़ पहुंचा
बैंक की ओर से बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का कंसोलिडेटेड लाभ 9.13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 16,099.58 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,752 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लाभ दर्ज किया था।
बैंक की आय 1.12 लाख करोड़ पहुंची
बैंक की आय में भी सितंबर तिमाही में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह सालाना आधार पर 26.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.12 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
बैंक की प्रोविजनिंग इस तिमाही में गिरकर 115.28 करोड़ रुपये रह गई है, जो कि एक वर्ष पहले समान अवधि में 3,039 करोड़ रुपये थी। बेड एसेट्स के लिए प्रोविजनिंग गिरकर 1,815 करोड़ रुपये रह गई है जो कि पहले 2,011 करोड़ रुपये थी।
एनपीए में आई बड़ी गिरावट
बैंक के एनपीए में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सितंबर में ये 2.55 प्रतिशत रहा है जो कि एक वर्ष पहले 3.52 प्रतिशत था और एक तिमाही पहले 2.76 प्रतिशत था। नेट एनपीए सितंबर में गिरकर 0.64 प्रतिशत रह गया है जो कि एक वर्ष पहले 0.80 प्रतिशत था।
बैंक की ओर से बताया गया कि सितंबर तिमाही में क्रेडिट ग्रोथ 12.39 प्रतिशत रही है। वहीं, घरेलू एडवांस 13.2 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। एसएमई लोन 23 प्रतिशत और पर्सनल लोन 16 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। वहीं, एग्री और कॉरपोरेट लोन में 15 और 7 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
Latest Business News
[ad_2]
Add Comment