[ad_1]
हाइलाइट्स
सरफराज खानके छोटे भाई हैं मुशीर खान
इंडिया अंडर 19A की ओर से जड़ा तूफानी शतक
मैच में अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई
नई दिल्ली. मुंबई के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) प्रथम श्रेणी क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टेस्ट टीम में प्रवेश के लिए दस्तक दे रहे हैं. 2021-22 रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज ने 900 से अधिक रन बनाए थे, इसके बावजूद वे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में स्थान नहीं बना सके थे. क्रिकेट सरफराज के परिवार के डीएनए में है. उनके भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं. सोमवार को चतुष्कोणीय अंडर 19 सीरीज के फाइनल में इंडिया अंडर 19A की ओर से मुशीर ने महज 47 गेंदों पर छह चौकों व 13 छक्कों की मदद से नाबाद 127 रन जड़े और अपनी टीम को इंडिया अंडर 19B के खिलाफ (India U19 A vs India U19 B)खिताबी जीत दिलाई. चार टीमों के इस टूर्नामेंट में इंडिया अंडर 19A, इंडिया अंडर 19B के अलावा बांग्लादेश और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम ने भी शिरकत की.
18 वर्ष के दाएं हाथ के बैटर मुशीर की इस धमाकेदार पारी की बदौलत इंडिया अंडर 19A ने यह मैच 66 रनों से जीता. विजयवाड़ा में सोमवार को खेले गए इस मैच में इंडिया अंडर 19A ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में चार विकेट खोकर 359 रन का विशाल स्कोर बनाया.127 रनों की पारी के साथ जहां मुशीर टॉप स्कोरर रहे, वहीं आर्शिन कुलकर्णी ने 112 गेंदों पर 100 (11 चौके और दो छक्के) तथा उदय सहारनने 62 रन(87 गेंद, तीन चौके व एक छक्का) का योगदान दिया. इंडिया अंडर 19B टीम के लिए धनुष गौड़ा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.
Musheer Khan, the 18-year-old brother of Sarfaraz, blasts 47-ball 127 in India U19 game
READ ⬇️https://t.co/9E22g9hfT0
— Wisden (@WisdenCricket) November 27, 2023
cr
कम समय में ही रिंकू ने छोड़ी छाप, 100+ का औसत और 200+ का स्ट्राइक रेट
जवाब में खेलते हुए इंडिया अंडर 19B टीम 48.1 ओवर में 293 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के लिए अंश गोसाई ने 85 गेंदों पर 115 और रुद्र पटेल ने 45 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली, हालांकि यह प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुए. इंडिया अंडर 19A की ओर से नमन तिवारी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि मुशीर खान और सौम्य पांडे दो-दो विकेट लेने में सफल रहे. मुशीर बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.गौरतलब है कि दिसंबर में होने वाले एशिया कप के लिए घोषित भारत की अंडर-19 टीम में मुशीर खान भी शामिल हैं.
.
Tags: Cricket, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 10:51 IST
[ad_2]
Add Comment