[ad_1]
07:05 PM, 01-Dec-2023
IND vs AUS T20 Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की है। हालांकि, आज ये दोनों बल्लेबाज अपना समय ले रहे हैं और रन गति बहुत ज्यादा नहीं है। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 29/0 है।
06:35 PM, 01-Dec-2023
IND vs AUS T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा।
भारत: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार।
06:34 PM, 01-Dec-2023
IND vs AUS T20 Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए कई बदलाव किए हैं। दोनों टीमों में कम से कम चार बदलाव हैं।
06:11 PM, 01-Dec-2023
IND vs AUS: कमजोर दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इसी वजह से यह टीम कागजों पर कमजोर नजर आ रही है। तीसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी खेले थे और सिर्फ यही मैच कंगारू टीम जीत पाई। अब सीरीज के बाकी दोनों मुकाबलों के लिए ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। ऐसे में कंगारू टीम के लिए जीत हासिल करना मुश्किल होगा।
05:37 PM, 01-Dec-2023
IND vs AUS: सीरीज जीतने के करीब है भारत
पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने दो विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरा मैच भारत ने 44 रन से जीता था। हालांकि, तीसरे मैच में भारत को पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब भारत की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-2 से बराबरी करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में जीत दिलाने वाले ग्लेन मैक्सवेल अपने देश लौट चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ियों पर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होगा।
05:32 PM, 01-Dec-2023
IND vs AUS T20 Live: भारत की बल्लेबाजी शुरू, यशस्वी और गायकवाड़ क्रीज पर; ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू गंवाया
Live Cricket Score Today, India vs Australia 4th T20 2023: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में है। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हैं। भारत की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगा।
[ad_2]
Add Comment