[ad_1]
10:27 AM, 18-Dec-2023
पूर्व सीएम कमलनाथ।
– फोटो : सोशल मीडिया
कमलनाथ को बाद में अलग से दिलाई जाएगी शपथ
16वीं विधानसभा के पहले सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई बड़े नेता इस सत्र में दिखाई नहीं देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सत्र में उपस्थित न हो पाने के लिए पहले से ही आवेदन किया हुआ है। विदेश प्रवास के चलते उन्होंने इस सत्र में अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने कमलनाथ का आवेदन स्वीकर भी कर लिया है। इस बार सत्र में मौजूद न रहने के चलते कमलनाथ को बाद में अलग से शपथ दिलाई जाएगी।
10:07 AM, 18-Dec-2023
11 बजे शुरू होगी कार्यवाही
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10.30 बजे अपने निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे। 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। मुख्यमंत्री के शामिल होने के बाद 11 बजे शपथ एवं प्रतिज्ञान होगा। दोपहर 12 बजे के बाद विधानसभा में सांसद, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
09:31 AM, 18-Dec-2023
MP VidhanSabha Session Live: कुछ देर में शुरू होगा मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र, देखें अपडेट
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। चार दिवसीय ये सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा। 18 से 19 दिसंबर सत्र के पहले दिन 230 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव विधायकों को शपथ दिलाएंगे। मध्य प्रदेश के कई बड़े चेहरे ऐसे हैं जो इस सत्र में दिखाई नहीं देंगे।
[ad_2]
Add Comment