[ad_1]
Petrol Diesel की कीमतों में कमी को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की खबर को केवल अफवाह बताया है। उनकी ओर से कहा गया कि सरकार ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।
बता दें, 2023 के आखिर में ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें दावा किया गया था कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने को लेकर विचार कर रही है।इसे लेकर पेट्रोल-डीजल कंपनियों से बातचीत भी की जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिल सकती है।
हरदीप सिंह पुरी ने दिया बयान
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि सरकार के पास फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती को लेकर तेल कंपनियों के साथ कोई चर्चा भी नहीं की गई है। ऐसे में उन सभी लोगों को झटका लगा है जो कि इस रिपोर्ट के पास पेट्रोल-डीजल सस्ता होने का इंतजार कर रहे थे।
कच्चा तेल 80 डॉलर से नीचे
पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल के दामों में लगातार मंदी बनी हुई है और यह कई महीनों के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फिलहाल 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है, जबकि सितंबर में इसका भाव 97 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था। कच्चे तेल की कीमत में कमी की वजह मांग में गिरावट आना है।
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में पेट्रोल-डीजल के कीमतों में आखिरी बार बदलाव मई 2022 में किया गया था। उसके बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
Latest Business News
[ad_2]
Add Comment