[ad_1]
India vs England 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो टेस्ट मैच हो चुके हैं और सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड की टीम ने पहला टेस्ट मैच 28 रनों से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए 106 रनों से दूसरा मुकाबला जीत लिया। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त लेना चाहेगी। लेकिन इंग्लैंड की टीम का एक बल्लेबाज अनुभव में 8 भारतीय बल्लेबाजों पर भारी है।
ये अंग्रेज बल्लेबाज है आगे
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने 56 टेस्ट, यशस्वी जायसवाल ने 6 टेस्ट, शुभमन गिल ने 22 टेस्ट, रजत पाटीदार ने 1 टेस्ट और केएस भरत ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं सरफराज खान, देवदत्त पड्डीकल और ध्रुव जुरेल ने इन तीनों खिलाड़ियों ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। इन 8 बल्लेबाजों ने अभी तक मिलकर 92 टेस्ट मैच खेले हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड के सुपर स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 137 टेस्ट मैच खेले हैं। इस तरह से इंग्लैंड के जो रूट भारत के 8 बल्लेबाजों पर भारी हैं। रूट ने 8 भारतीय बल्लेबाजों से 45 टेस्ट मैच ज्यादा खेले हैं।
केएल राहुल हो चुके हैं बाहर
टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है और केएल राहुल चोटिल हो कर तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए सीरीज चुनते ही समय साफ कर दिया था कि राहुल का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। लेकिन अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उनकी जगह देवदत्त पड्डीकल को भारतीय टेस्ट स्क्वाड में मौका मिला है।
तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडीक्कल।
Latest Cricket News
[ad_2]
Recent Comments