[ad_1]
महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं उमा भारती
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हर वर्ष की तरह शुक्रवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन अभिषेक किया और उसके बाद बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेकर मनोकामना भी की।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं हर साल महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आती हूं। लेकिन आज मैंने बाबा महाकाल से एक विशेष प्रार्थना की है मैं गंगा का काम ऐसे ही पूरा होते देखूं जैसा कि मैंने भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य अयोध्या में पूर्ण होते देखा है। मैं बाबा महाकाल से हर वर्ष यही मांगती थी कि मेरा जीवन सार्थक रहे, लेकिन आज मैंने बाबा महाकाल से मांगा है कि यह जीवन चला जाए लेकिन मां गंगा अविरल हो जाए। उमा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एक दृढ़ता का परिणाम है लेकिन मेरी दृढ़ता में कोई खोट रह गई, इसीलिए मैं मां गंगा को अब तक अविरल नहीं कर पाई।
मेरा मन था कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूं
लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर पूर्व सीएम ने कहा कि 22 जनवरी 2024 की सुबह 11 बजे तक मेरा इरादा था कि मैं लोकसभा चुनाव जरूर लडूंगी। आपने बताया कि मैं मध्यप्रदेश नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की एक टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने भी वाली थी, लेकिन अब मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। मां गंगा को अविरल करना ही अब मेरा संकल्प है मैं भारतीय जनता पार्टी और राजनीति से हमेशा जुड़ी रहूंगी।
राहुल की यात्रा का कोई असर नहीं
राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उमा ने बताया कि वह कितनी भी यात्रा निकाल ले, कुछ भी होने वाला नहीं है। उनकी यात्रा से कोई बदलाव तो नहीं आएगा उल्टा एक दो सीट जो कांग्रेस जीत रही है उस पर भी हार का असर जरूर पड़ेगा। लोकसभा चुनाव मे पार्टी की जीत पर आपने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को खुद इस सीट पर 400 सीट लाएगी।
[ad_2]
Recent Comments