[ad_1]
IND vs WI Live Streaming : टीम इंडिया अपने मिशन वेस्टइंडीज का आगाज करने जा रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट खेले जाएंगे और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद होगी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज। बीसीसीआई की ओर से तीनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का अलग अलग ऐलान किया गया है। कुछ ही प्लेयर्स ऐसे होंगे, जो तीनों फॉर्मेट खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बीच करीब एक महीने बाद फैंस अपने पसंदीदा प्लेयर्स को मैदान में देखेंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 12 जून को शाम से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले इसका आगाज हो, आपको जान लेना चाहिए आप मैच लाइव कहां और कैसे देख सकते हैं, इतना ही नहीं। मैच की टाइमिंग क्या होगी, ये भी जानना बहुत जरूरी है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का लाइव टेलीकास्ट शाम सात बजे से होगा। वैसे तो टीवी पर आप लाइव मैच डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं, लेकिन ये मैच वहीं पर दिखाई देगा, जहां फ्री डिश का कनेक्शन है। अगर किसी निजी कंपनी का केबल कनेक्शन आपने लिया हुआ है तो हो सकता है कि मैच आप न देख पाएं। वहीं जियो सिनेमा एप पर भी आप लाइव मैच देख सकते हैं, जहां अब से कुछ ही दिन पहले आईपीएल के मैच आप देख रहे थे। वैसे तो ये सुविधा आपको मोबाइल पर ही मिलेगी, लेकिन अगर आपके पास जियो फाइबर का कनेक्शन है तो आप लाइव मैच टीवी पर भी देख सकते हैं फिर आपको डीडी स्पोर्ट्स की जरूरत नहीं होगी। जियो सिनेमा पर इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, वहीं फैन कोड पर भी इसका लाइव प्रसारण देखा जा सकता है।
पहले टेस्ट के लिए होगी मैच टाइमिंग
जहां तक टेस्ट के मैच टाइमिंग का सवाल है तो मैच भारतीय समय के अनुसार शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा। पहला सेशन रात साढ़े नौ बजे तक चलेगा, इसके बाद दूसरा सेशन रात दस बजकर दस मिनट से शुरू होगा, जो रात 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा। तीसरा और आखिरी सेशन 12 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा, जो देर रात ढाई बजे तक चलेगा। अगर इस समय में पूरे 90 ओवर का खेल हो गया तो ठीक है नहीं तो मैच को कुछ और देर के लिए बढ़ाया जा सकता है। लेकिन ज्यादा से ज्यादा तीन बजे तक पूरा खेल खत्म हो जाएगा।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट के लिए : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन।
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment