[ad_1]
महादेव का गोरखपुर
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
महादेव का गोरखपुर
कलाकार
रवि किशन
,
प्रमोद पाठक
,
लाल
,
कियान
,
सुशील सिंह
और
इंडी थंपी आदि
लेखक
साईं नारायण
निर्देशक
राजेश मोहनन
निर्माता
प्रितेश शाह
,
सलिल शंकरन
और
रवि किशन
रिलीज :
29 मार्च 2024
भारत ऋषि मुनियों का देश है। माना जाता है कि संत परंपरा की वजह से ही भारतीय संस्कृति अपना अस्तित्व बनाए हुए है। हमारी संस्कृति को सदियों से विदेशी ताकतें मिटाने का षड्यंत्र रचती रची हैं। मंदिरों को तोड़ा गया लेकिन भारत फिर भी अखंड रहा। अवतारों की इस धरती के दो कालखंडों को जोड़ती एक कहानी है अभिनेता रवि किशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’। शिव के प्राणलिंग और उनके सर्वश्रेष्ठ सेनापति वीरभद्र की बहादुरी पर आधारित इस फिल्म के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि भारत वर्ष सदियों से विश्व गुरु रहा है और आगे भी रहेगा।
[ad_2]
Recent Comments