[ad_1]
भारतीय टीम 8 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वहीं 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ से ठीक पहले टीम इंडिया को अपने घर में भी ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का अंतिम मौका होगा। 22 से 27 सितंबर तक कंगारू टीम भारत में टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं 19 नवंबर को वर्ल्ज कप खत्म होने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में रुकेगी और मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान के तहत पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार शाम पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया 22, 24 और 27 सितंबर को तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। यह मुकाबले उन वेन्यू पर रखे गए हैं जिन्हें वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी नहीं मिली है। इसके अलावा बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टी20 सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की और जनवरी-फरवरी में अफगानिस्तान व इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम को भी जारी कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा भारत का रिहर्सल
- IND vs AUS, पहला वनडे- 22 सितंबर, (मोहाली)
- IND vs AUS, दूसरा वनडे- 24 सितंबर, (इंदोर)
- IND vs AUS, तीसरा वनडे- 27 सितंबर, (राजकोट)
(नोट: यह सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे)
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के बाद का पूरा शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
- पहला टी20- 23 नवंबर, विशाखापट्टनम
- दूसरा टी20- 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
- तीसरा टी20- 28 नवंबर, गुवाहाटी
- चौथा टी20- 1 दिसंबर, नागपुर
- पांचवां टी20- 3 दिसंबर, हैदराबाद
(नोट: यह सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे)
अफगानिस्तान का भारत दौरा
- पहला टी20- 11 जनवरी 2024, मोहालाी
- दूसरा टी20- 14 जनवरी 2024, इंदोर
- तीसरा टी20- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरू
इंग्लैंड का भारत दौरा
- पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी 2024, हैदराबाद
- दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी 2024, विशाखापट्टनम
- तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी 2024, राजकोट
- चौथा टेस्ट- 23-27 फरवरी 2024, रांची
- पांचवां टेस्ट- 7-11 मार्च 2024, धर्मशाला
यह भी पढ़ें:-
Latest Cricket News
[ad_2]
Add Comment